Surajpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले (Surajpur) में लचर पुलिस व्यवस्था से बेखौफ हुए चोर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र (SECL Bhatgaon) में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोर आए दिन दुकान का ताला, छत के सीट को तोड़कर चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम देते हैं. पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती बन गई है. 


बीती रात शुक्रवार (30 जून) को चोरों ने नगर पंचायत भटगांव बाजार के चार दुकानों का छत तोड़कर सामानों के साथ नगदी रकम की चोरी कर चलते बने. वर्तमान में क्षेत्र चोरों के लिए पसंदीदा स्थान बना हुआ है. वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. भटगांव न्यू माइनस रोड में स्थित पप्पू फोटो कॉपी स्टेशनरी की दुकान के छत का सीट उखाड़ कर दुकान में चोर प्रवेश कर गए और गल्ले में रखा हुआ करीब 1200 रुपए चोरी कर लिया. मौके पर दुकान के बगल में स्थित आरसीएम पिकअप सेंटर की छत की सीट उखाड़कर दो से तीन हजार रुपए चोरी कर लिया.


30 जून की रात भी चोरों ने की थी चोरी की असफल कोशिश


शुक्रवार (30 जून) की रात अज्ञात चोरों ने संडे मार्केट में स्थित एक स्टेशनरी दुकान और एक फर्नीचर दुकान की भी सीट उखाड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया. चोरी की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना भटगांव पुलिस को दी. लचर पुलिस व्यवस्था और क्षेत्र के चौक चौराहों से पुलिस की अनुपस्थिति का फायदा बाहर के चोर भी उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां होने वाली चोरी की घटनाओं में बाहरी लोगों का हाथ है. बाहर के चोर क्षेत्र में आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसका उदाहरण हालिया दिनों में हुए घटनाओं में देखने को मिला.


कोरबा पुलिस ने पटना चोरों को किया था गिरफ्तार


बिहार की राजधानी पटना के चोरों ने भटगांव क्षेत्र से तीन बाइक की चोरी कर ली थी, जो कोरबा पुलिस के द्वारा कोरबा में बाईक को बेचने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया था. जिसके बाद चोरी का खुलासा हो सका था. नागरिकों का कहना है कि नगर में पुलिस की लचर व्यवस्था होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. रात में न तो चौक- चौराहों में पुलिस की सक्रियता दिखती है और न ही अन्य स्थानों पर गश्त करते पुलिस वाहन ही नजर आते हैं. जिससे सिलसिलेवार चोरी की वारदातें हो रही हैं. नागरिकों ने जिले के आला अधिकारियों से नगर में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बिलासपुर में युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार