Chhattisgarh News: मैनपाट के बौद्ध मंदिर के बाहर चस्पा मिला पत्र, तिब्बतियों को भारत नहीं छोड़ने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी
Mainpat Buddhist temple: सरगुजा के मैनपाट में बौद्ध मंदिर के द्वार पर धमकी भरा पत्र चस्पा करने का मामला सामने आया है. इसमें तिब्बतियों को धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.
Surguja News: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा के मैनपाट में कायम शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की गई है. यहां पिछले 59 साल से शांति व सद्भावना पूर्वक निवास करते आ रहे तिब्बती शरणार्थियों के कैंप नंबर-टू आवासीय परिसर में स्थित बौद्ध मंदिर चोकोर मठ के मुख्य द्वार पर रोहिंग्याओ के हत्यारे कथित बौद्ध भिक्षु को फांसी की सजा दिए जाने व तिब्बतियों को भारत नहीं छोड़ने पर अंजाम भुगतने संबंधी धमकी भरा पत्र चस्पा किया है. अज्ञात लोगों द्वारा यह धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया है. इस घटना से तिब्बती शरणार्थियों के साथ पुलिस में भी हड़कंप है.
तिब्बती शरणार्थियों ने जताया रोष
मामला 6 जून की रात का है. खबर लगते ही कमलेश्वरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और उक्त पत्र को जब्त करने की कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा शरारती तत्वों पर संदेह जाहिर किया गया है. वहीं तिब्बती शरणार्थियों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. पुलिस का कहना है कि यह धमकी भरा पत्र चस्पा करने वालों की पड़ताल की जा रही है.
तिब्बती शरणार्थियों ने कहा कि वे 1963 से मैनपाट में निवास करते आ रहे हैं. भारतीयों के साथ सद्भावना, शांति व भाईचारे को भावना के साथ रह रहे है. पिछले 59 वर्ष की अवधि में आज तक इस तरह की घटना नहीं हुई. तिब्बती समाज अनुशासित है और कभी किसी को शिकायत का मौका भी नहीं दिया. तिब्बती शरणार्थियों ने इस घटना को काफी चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति व सद्भावना के खिलाफ साजिश बताया है.
थाने को साैंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
तिब्बती शरणार्थियों ने इस संबंध में क्लेश्वरपुर थाने में ज्ञापन सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना न हो. कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत ने बताया कि घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है. अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मामले की संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बौद्ध मंदिर की दीवार पर चार धमकी भरे पत्र चस्पा किये गये है. जिसे जब्त किया गया है. दोषियों की पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरा की जांच करने के साथ संदेह होने पर पूछताछ की जा रही है.
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि संभवतः वहीं के किसी ने बदमाशी की है. हम जांच में जुटे हुए है. वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है. इसलिए लोगों से पूछताछ कर रहे है. शायद कोई सुराग मिल जाए. पुलिस सभी ऐंगल से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: