Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के तीन जंप रोपर्स 'क्वीन्स कप जंप रोप चैंपियनशिप 2022' (Queen's Cup Jump Rope Championship 2022) थाईलैंड (Thailand) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल, छत्तीसगढ़ के जंप रोपर्स गोपाश चंदवानी, हिमांशु कश्यप और आयुष सोनी चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 75 सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं. इन जंप रोपर्स का चयन भारतीय टीम में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीते थे.


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ की तिकड़ी पिछले आठ साल से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गोपाश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अब तक राज्य के लिए 20 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक जीत चुकी हैं. जबकि, हिमांशु ने 14 गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं आयुष ने 14 गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.


बता दें कि  छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक गेम्स में बस्तर के ग्रामीणों बेहतर प्रदर्शन किया है. राजीव युवा मितान क्लब की ओर से बस्तर जिले के सभी 7 ब्लॉक में आयोजित एकल, सामूहिक खेल प्रतियोगिता में गांव की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. इस खेल प्रतियोगिता में जिले के बकावंड ब्लॉक के सरगीपाल गांव से ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसे देखकर एक महिला के हौंसले की हर किसी ने तारीफ की थी.  


छत्तीसगढ़ ओलंपिक के दौरान साड़ी पहनी महिलाओं को कबड्डी खेलते देखना लोगों के लिए काफी दिलचस्प रहा. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को साझा किया था.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने व स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है. इसके अंतर्गत दलीय और एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं.



इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में दल बदलने का सिलसिला हुआ शुरू, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन