Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के रिहायशी इलाके में लगातार वन्य जीव देखे जा रहे हैं. बुधवार को लुप्त प्रजाति के जानवर हनी बैजर को देखने के बाद गुरुवार देर रात दो शावकों के साथ मादा भालू के दिखने देने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. ये तीनों भलू शहर के बीच माझापारा वार्ड में घूमते देखे गए. इसके बाद ये तीनों भालू एक स्कूल में घूस गए, देर रात तक भालुओं पर नजर रखी गई. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मादा भालू को अपने दो शावकों के साथ घूमने का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इ रिहायशी इलाके में भालू आने की जानकरी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है, वहीं आम जन को जगंलों की तरफ नहीं जाने की सलाह दी गई है.
इससे पहले भी कई बार शहरी इलाकों में देखे गए हैं भालू
कांकेर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार रात के बीच उन्हें जानकारी मिली कि एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ शहर के माझापारा वार्ड में घूमते दिखाई दिए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और उन्होंने भालुओं पर नजर बनाए रखी. काफी देर तक पूरे वार्ड में मादा भालू और दोनों शावक टहलते रहे और बाद में वे पास में ही मौजूद स्कूल के अंदर घुस गए, जब सुबह स्कूल और स्कूल के आसपास उन्हें देखा गया तो वे कहीं नहीं मिले.
वन विभाग ने लोगों को दी जंगल न जाने की सलाह
इधर वन विभाग ने भालुओं के देखे जाने के बाद लोगों को आसपास के जंगलों में न जाने की सलाह दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कांकेर शहर चारों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है और घने जंगल होने की वजह से यहां भालू, बंदर और अन्य वन्यजीव काफी संख्या में मौजूद हैं. कुछ ही महीने पहले एक शादी समारोह में भी एक मादा भालू आ धमकी थी जिसके बाद पूरे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी थी. वहीं. एक भालुओं के बार फिर शहर के अंदर देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल मादा भालू और दोनों शावक कहां गए इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कांकेर जिले में और खासकर शहरी इलाके में लगातार वन्यजीवों के दिखने का सिलसिला जारी है, और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भालू देखे जाने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: