Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस को 2 हार्डकोर नक्सली समेत एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांकेर पुलिस और  बीएसएफ के जवानों ने घेराबंदी कर इन तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दो नक्सलियों पर 8- 8 लाख रुपए का  ईनाम घोषित है. जबकि एक नक्सली संगठन में जन मिलिशिया सदस्य है.


पुलिस ने नक्सलियों के पास से करीब 8 किलो का आईईडी  बम,  वॉकी टॉकी और बड़ी मात्रा में दैनिक सामान के साथ 2 हजार रु. के नोट भी बरामद किए हैं. कांकेर एसपी ने बताया कि तीनों नक्सली लंबे समय से संगठन में शामिल होकर कोयलीबेड़ा और संभाग जिलो के साथ महाराष्ट्र के कुछ इलाके में भी सक्रिय रहे हैं. और  कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रहे हैं,  इन तीनों नक्सलियों के पकड़े जाने से संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है....


नक्सलियो के पास से 2 हजार रूपये के नोट बरामद
कांकेर के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि बस्तर में तैनात बीएसएफ फोर्स और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम नक्सली क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान के लिए निकले हुए थे. उसी वक्त गश्ती के दौरान केसोकोडी के जंगल में 3 व्यक्ति जवानों को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर जवानों ने पकड़ लिया. पकड़े गए नक्सली में पीलूराम आंचला, जो कि उत्तर बस्तर डिवीजन कंपनी नंबर 5 सेक्शन "ए" में डिप्टी कमांडर है.उसी कंपनी का रमेश पुनेम उर्फ बुधरू भी सदस्य है और पूनउराम मंडावी संगठन में जन मिलिशिया नक्सलियो के सप्लाई टीम का सदस्य है.


इसमें दो हार्डकोर नक्सली पीलूराम और रामेश पर 8- 8 लाख रु. का ईनाम घोषित है. पकड़े गए नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस ने नक्सलियों के अस्थाई कैम्प से बम बनाने के सामान, दैनिक सामान, वॉकी टॉकी और अलग-अलग तरह के विस्फोटक सामान बरामद किए है. साथ ही, जवानों ने इनके पास से 2 हजार  के नोट बरामद किए हैं, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया है. कांकेर एसपी ने कहा कि ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली संगठन के पास भी बड़ी संख्या में 2 हजार  के नोट हो सकते हैं.


छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र में भी नक्सलियो पर मामला है दर्ज
कांकेर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार इन हार्डकोर नक्सलियों में पीलूराम जो कि लंबे समय से उत्तर बस्तर डिवीजन कंपनी नंबर 5 सैंक्शन "ए" में डिप्टी कमांडर है. यह नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट है जो जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बनाने के साथ इसे प्लांट किया करता था. और इसके ही निशानदेही पर पुलिस ने जिले के चिलपरस मार्ग से 8 किलो का आईईडी बम और बिजली वायर बरामद किया गया है.


वहीं, दूसरा इनामी नक्सली रमेश पूनेम जो नक्सलियों के कंपनी नंबर 5 का सदस्य है, बीजापुर में सेंट्रल कमिटी मेंबर कोसा का गनमैन भी रह चुका है. इन दोनों नक्सलियों के खिलाफ कांकेर जिले के साथ-साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और बीजापुर के साथ सुकमा में भी 20 से अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन पर 8- 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था. इनके पकड़े जाने से नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: रोजगार की तलाश में पलायन आदिवासी ग्रामीणों की मजबूरी, बस्तर में गांव के गांव हो रहे खाली