Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन नाबालिग लड़कियां नहाने के दौरान कुएं में डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस शवों को कुएं से बाहर निकालकर जांच में जुट गई है. घटना लुण्ड्रा थाना इलाके के बकना कला गांव की है. जानकारी के अनुसार, बकना कला गांव में खेत में स्थित एक कुएं के पास लोग रोजाना नहाने जाया करते हैं. बीते दिन गांव की तीन लड़कियं रीनुका (4 वर्ष), तारा नगेश (7 वर्ष) और शोभनी  (15 वर्ष) भी नहाने के लिए कुएं के पास गई थीं. 


वहां नहाने के दौरान तीनों बालिकाओं का पैर फिसल गया और वे कुएं में डूब गईं. जिससे उनकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी राइल ने बताया कि कुएं में तीन शव ऊपर में तैर रहे थे. उस कुएं में गांवभर के लोग जाते हैं. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. लुण्ड्रा थाना प्रभारी सम्पत पोटाई ने बताया कि तीन बच्चियां शुक्रवार दोपहर 1.30 नहाने गई हुई थी. खेत में एक कुआं है, जिसमें वॉल नहीं बना है. तीनों बच्ची की नहाने के दौरान पैर फिसल गया और डूबने से मौत हो गई. परिजनों और गांव के सहयोग से बॉडी को बाहर निकाला गया है. 


बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में पानी से लबालबा भर गए हैं कुएं
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद खेतों के कुओं और डबरियों में लबालब पानी भरा हुआ है. नदी और नालों में भी पानी बढ़ा है. वहीं ग्रामीण इलाकों के लोग आज भी नहाने और पीने के पानी के लिए कुओं और ढोढी जैसे जल स्त्रोतों पर आश्रित हैं. ऐसे में खुले जलस्रोत के पानी से स्वास्थ्य सहित कुओं और डबरियो में हादसे का खतरा बना रहता है. 


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election: 'दिल्ली का दरबार नहीं कर सकता छत्तीसगढ़ का भला', अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप