Chhattisgarh: महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ में ब्राउन शुगर की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ में अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये राजनांदगांव की चिचोला बार्डर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
Brown Sugar Smugglers Arrested: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अवैध ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की तस्करी करते हुये राजनांदगांव की चिचोला बार्डर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 45 ग्राम ब्राऊन शुगर और नगदी सहित लगभग दस लाख का माल जब्त किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के साथ कार्रवाई की.
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर पकड़ाये तस्कर
दरअसल राजनांदगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुराने मोटर साइकिल से कुछ लोग ब्राउन शुगर लेकर नागपुर से दुर्ग की ओर जा रहे हैं. जिसपर पुलिस चौकी चिचोला के प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर अपनी टीम के साथ आरटीओ बैरियार ग्राम रामपुर (खातुटोला) के पास नांकाबंदी कार्रवाई की. वाहन को चेक करने पर मोटर साइकिल से एक सिल्वर रंग के रैपर में रखे 47 ग्राम ब्राउन शुगर मिला.
पुलिस की पूछताछ में मोटर साइकिल के चालक ने अपना नाम दीपक कुमार गुप्ता और चित्रकान्त राजपूत बताया. चालक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि भिलाई में रहने वाले विवेक सोना उर्फ विवेक हड्टी ने ब्राऊन शुगर मंगवाया था. जिस पर पुलिस ने भिलाई से विवेक सोना उर्फ विवेक हड्डी को उसके घर के सामने पकड़कर आरोपी के कब्जे से 02 ग्राम ब्राउन सुगर और नगदी 90 हजार रुपये जब्त किया.
एसपी ने किया मामले का खुलासा
राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र के नागपुर से दो मोटरसाइकिल सवार ब्राउन शुगर लेकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रहे हैं. इस सूचना पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बार्डर चिचोला में पुलिस ने नाकेबंदी करके नागपुर से आ रही मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को रोका. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 45 ग्राम ब्राउन शुगर मिला.
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह ब्राउन शुगर भिलाई के विवेक सोना उर्फ विवेक हड्डी ने मंगवाया है. जिसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी विवेक को भिलाई से 2 ग्राम ब्राउन शुगर और 90 हजार रुपये जब्त किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत कार्रवाई करके कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया.