Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariyaband) जिले से चोरी की एक अनोखी कहानी सामने आई है. दरअसल, यहां अपनी अय्याशी के लिए तीन चोर मुर्गा, बकरा और चावल चोरी करते थे. साथ ही दूर चोरी करने जाने में परेशानी हो रही थो तो तीनों ने मिलकर एक कार खरीद ली. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ ही नहीं पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी ये चोरी की घटना को अंजाम देने लगे. वहीं अब इन अय्याश चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल, ये मामला गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के कैटपदर गांव का है. यहां तीन चोरों ने पूरे इलाके में दहशत मचा रखी थी. बता दें कि, ये तीनों चोर अपनी अय्याशी के लिए चोर बने हैं. इन लोगों ने आस-पास के कई गांवों में लोगों को रातजगा करने के लिए मजबूर कर दिया था. ये अपना शौक पूरा करने के लिए अपने गांव के साथ आस-पास के गांव में बकरा, मुर्गी और अनाज की चोरी करते थे. इसके अलावा चोरी के पैसे से आरोपियों ने एक कार भी खरीद ली थी. इसी कार में तीनों चोरी करने जाते थे. 


पड़ोसी राज्य में भी करते थे चोरी
वहीं अब गरियाबंद पुलिस ने तीनों चोर कैटपदर गांव के इशो नागेश, कुंजल नागेश और हेमंत नेताम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में तीनं ने बताया कि, वो चोरी करने का फैसला कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में लिया था. इसके बाद से लगातार छोटी मोटी चोरियां कर रहे थे. इसकी जानकारी गांव वालों को थी, लेकिन गांव वालो ने इसे हल्के में लिया. इसके बाद तीनों ने पड़ोसी गांव को भी अपना निशाना बनाया. बात दें कि, ये चोर घर में जो कुछ भी मिलता सब उठा कर ले जाते थे. धीरे-धीरे आरोपियों ने पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया.



यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: देवर के साथ डांस कर रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने भाईयों को टंगिया से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार



परिजनों ने किया पुलिस के हवाले
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ का गरियाबंद जिला ओडिशा राज्य से लगा हुआ है. इसी का फायदा उठाकर चोर ओडिशा चले जाते थे और चोरी कर छत्तीसगढ़ लौट आते थे, लेकिन बीते शनिवार को ओडिशा में एक महिला के गले से सोने की चेन स्नेच करते हुए ये पकड़े गए. इसके बाद गांव वालों ने तीनों की जमकर पिटाई की और तीनों को उनके गांव वालों को सौंप दिया. गांव वालों ने चोरों के परिजनों से पूछा तो परिजनों ने कहा वो इनसे परेशान हो चुके थे. परिजनों ने ही तीनों को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा. इसके बाद गांव वालों ने इन्हें पुलिस के हवाले किया. 


80 हजार रुपये देकर फाइनेंस कराई कार
देव भोग पुलिस ने बताया कि, शनिवार की रात तीनों चोरों ने अपने ही कैटपदर गांव में एक घर से 10 हजार रुपये और नगदी चोरी कर ओडिशा भाग गए थे. ओडिशा के भीमपड़ा गांव के लोगों ने इन्हें पकड़ा लिया. वहीं तीनों चोरों ने चोरी के पैसे से 80 हजार रुपये देकर एक कार फाइनेंस करवा ली थी. पुलिस ने तलाशी में इनके कार से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. इसके साथ चोरी की 10 गाड़ियों की बैटरी भी बरामद की गई है.