कवर्धा: शराब पीकर वाहन चलाने और हेलमेट का उपयोग नहीं करने से सड़क दुर्घटना में रोजाना देश में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है. सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है.इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के तीन युवक सामने आए हैं. इन युवाओं ने सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए एक खास तरह का यंत्र तैयार किया है. इस यंत्र को दो पहिया वाहनों में इस्तेमाल कर सकते हैं.इसे बनाने पर लागत भी कम आती है. 


गांव के तीन युवकों का आविष्कार 


कवर्धा जिले के एक छोटे से गांव छांटा के रहने वाले ये तीन युवा गरीब परिवारों से है. तीनों का परिवार खेती-बाड़ी पर आश्रित है. इन युवाओं का नाम है हीरेंद्र पटेल,भूपेंद्र पटेल और युवराज पटेल. इन्होंने 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिला लिया है. लेकिन इनके हुनर को देख अच्छे-अच्छे लोग हैरान और आश्चर्यचकित हो सकते हैं.


बिना हेलमेट के नहीं होगी मोटरसाइकिल स्टार्ट


ये तीनों युवक बाइक के मायलोमीटर में अपने द्वारा तैयार एक छोटा सा यंत्र लगाते हैं.एक यंत्र वो हेलमेट में भी लगाते हैं.हमने देखा कि युवक बिना हैलमेट पहने बाईक को स्टार्ट करने का प्रयास करता हैं, लेकिन बाइक स्टार्ट ही नहीं होती है. हेलमेट पहनकर बाइक स्टार्ट करने पर एक ही किक में स्टार्ट हो जाती है.यही नहीं गांव के एक शख्स ने पहले हेलमेट पहनकर बाइक स्टार्ट किया तो वह एक ही बार मे बाइक चालू हो गई. जब उसी शख्स ने शराब पीकर और हेलमेट पहनकर बाइक चालू की तो वह स्टार्ट ही नहीं हुई. 


दरअसल इन तीनों युवकों ने जो डिवाइस तैयार किया है उसमें में एक खास तरह का फीचर लगा हुआ है.जब तक आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तब तक आप की बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी. इसके अलावा इस डिवाइस में एक और फीचर भी है. इसमें आप हेलमेट भी पहने रहेंगे फिर भी यह गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.इसका कारण यह है कि अगर आप ने शराब पीकर हेलमेट पहनकर गाड़ी स्टार्ट करते हैं तो वह नहीं स्टार्ट होगी. 


परिवहन मंत्री से युवकों ने की मुलाकात


इन युवकों की माने तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान मंगाते हैं और फीचर तैयार करते हैं.इन युवकों का सिर्फ एक ही उद्देश्य है, वह है सड़क दुर्घटनाओं में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना.अपने इस खास हुनर का प्रदर्शन इन युवकों ने परिवहन मंत्री के सामने भी किया, लेकिन मंत्री ने थोड़ा समय मांगा है. 


यह भी पढ़ें


Bastar News: कभी आजादी के जश्न का बहिष्कार करने वाली महिलाएं आज बना रही हैं तिरंगा, जानिए कौन हैं ये औरतें


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का आरएसएस पर हमला, देश बंटवारे के लिए इस विचारधारा को बताया जिम्मेदार