Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नाबालिक के साथ तीन युवक ने की छेड़छाड़, नाराज परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. बेमेतरा जिले की एक नाबालिग बच्ची ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन युवकों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
Bemetara News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. बेमेतरा जिले की एक नाबालिग बच्ची ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन युवकों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया. लेकिन मामले में पुलिस ने अभी सिर्फ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. जिसे लेकर पीड़िता और उनके परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी भावना गुप्ता से मुलाकात कर गैंगरेप का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.
पीड़िता का आरोप तीन दरिंदों ने उसके साथ दुष्कर्म किया
घटना बेमेतरा जिले के बेरला थाना के एक गांव की है. जहां पीड़िता 16 साल की बच्ची का आरोप है कि 19 सितंबर को लघुशंका के लिए घर से बाहर गई थी तभी उसके साथ गांव के तीन युवकों ने दरिंदगी की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों पर 354 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है. पीड़िता ने बताया कि वह घर में थी और लघुशंका के लिए रात में बाहर निकली इसी दौरान गांव के तीन युवकों ने उसका मुंह दबाकर दूर पैरा में उसको ले गए. दो युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की. जबकि एक ने आरोपियों की मदद की.
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही पर उठाए सवाल
वही इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदों ने बलात्कार किया है, लेकिन पुलिस छेड़खानी का मामला दर्ज कर मामले को रफा दफा करने में लगी है. पीड़िता की मां का यह भी आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग उसे रुपए देकर मामला रफा दफा करने की बात भी कही है. पीड़िता की मां का यह भी आरोप है कि जब उसकी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है तो पुलिस छेड़खानी का मामला क्यों दर्ज कर रही है. इसी विरोध को लेकर पीड़िता और उसके परिजन बेमेतरा सपा के पास पहुंचे थे.
पुलिस ने दी अब यह सफाई
दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है. बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि पीड़ित बच्ची के आवेदन के अनुसार कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी और एसडीओ को निर्देशित कर दिया गया है. शुरुआत में जो शिकायत सामने आई थी उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की गई थी. अब जो नए तथ्य दिए गए हैं उसके प्रकाश में पूरक जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्यवाही पर अब उठ रहे हैं यह सवाल
अब सवाल ये उठती है कि आख़िर पहली शिकायत मे पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश क्यों नहीं की, क्या पुलिस प्रशासन अपने ऊपर दाग़ ना लगे करके मामले को रफा दफा करने मे लगे है, या घटना मे संलिप्त तीनो आरोपियों को बचाने मे लगे हुए है. अब दूसरी बार हुई शिकायत में पुलिस प्रशासन कितने तह तक जाकर मामले की बारीकी से छानबीन करती है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजती है. ये तो अब आगे की कार्यवाही के बाद पता चल पायेगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मतदान केन्द्रों की शिफ्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, 6 पोलिंग बूथ को शिफ्ट करने का लगाया आरोप