Bhanupratappur Bypoll: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा  उपचुनाव (Bhanupratappur Bypoll)  के लिए 5 दिसंबर को  मतदान होना है. मतदान को देखते हुए जिला निर्वाचन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से भानुप्रतापपुर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है, साथ ही इस चुनाव में किसी तरह की कोई धांधली ना हो इसके लिए भी बड़ी संख्या में उड़नदस्ते की टीम को भी गठित किया गया है.


भानुप्रतापपुर में 82 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित


भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में से 82 केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं जहां करीब 3 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है. सुरक्षा बलों में बीएसएफ, सीआरपीएफ और DRG के जवान शामिल हैं.. इस भानुप्रतापपुर उप चुनाव में 1 लाख 97 हजार 535 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, मतदान का समय 5 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन से वोटिंग की जाएगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


7000 सुरक्षा बल होंगे तैनात 
दरअसल भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं. रविवार सुबह 7 बजे से ही मतदान दलों को वोटिंग सामानों का वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है और मतदान दलों के अपने केंद्रों तक रवानगी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, पूरे विधानसभा में कुल 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1100 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 256 केंद्रों में से 82 मतदान केंद्र काफी संवेदनशील हैं जबकि 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जिसको देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. 5 दिसम्बर सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं, जबकि नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे. जानकारी के मुताबिक चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरे भानुप्रतापपुर विधानसभा में 7 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.


3 प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिसमें बीजेपी से ब्रह्मानंद नेताम, कांग्रेस से श्रीमती सावित्री मंडावी और सर्व आदिवासी समाज से अकबर कोर्राम के बीच कांटे की टक्कर है जबकि अंबेडकर पार्टी से शिवलाल पुड़ो, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा से डायमंड नेताम और निर्दलीय दिनेश कुमार कल्लो चुनावी मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Crime News: प्यार, धोखा और फिर मर्डर, नाबालिग प्रेमिका के किसी और से चैट करने पर प्रेमी ने दी खौफनाक सजा