Teeja Pora 2023: छत्तीसगढ़ सीएम आवास में तीजा पोरा का जश्न, छत्तीसगढ़िया थीम पर तैयार हुआ उत्सव का माहौल
Chhattisgarh Tija Pora: सीएम आवास में आयोजित तीजा पोरा के जश्न की शुरुआत से पहले सीएम बघेल की पत्नी ने तैयारियों का जायजा लिया. यहां की सजावट में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक साफ नजर आती है.
Chhattisgarh Tija Pora 2023: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 'तीजा पोरा' का पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस पर्व पर गुरुवार (14 सितंबर) सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास पर भव्य उत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके लिए यहां पर जोर शोर से तैयारी की गई हैं. तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक तीजा पोरा पर्व का उत्साह पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई पड़ रहा है. बाजारों में रौनक है और तिजहरिन माता-बहनें, किसान भाई और आम जन इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्वों को अपने निवास में मनाने की शुरूआत की है. इसी कड़ी में तीजा पोरा पर्व के जश्न के लिए मुख्यमंत्री निवास स्थान में तैयारी की गई है. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम भूपेश बघेल की धर्मपत्नि मुक्तेश्वरी बघेल ने स्वयं पर्व की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक भी उपस्थित रहीं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा इसमें प्रदेश के कई अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.
छत्तीसगढ़िया थीम पर सजाया गया सीएम हाउस
ठेठ पारंपरिक अंदाज में मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण को सजाया गया है. यहां का पूरा माहौल उत्सव के अनुरूप रंग- बिरंगा और छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक दिखाता हुआ नजर आ रहा है. साज-सज्जा में नंदी बैल के मॉडल इस प्रांगण में जगह-जगह सजे नजर आ रहे हैं, जो समृद्धि और खुशहाली का एहसास दिला रहे हैं. सूपा और टोकनी पर रंगों की खूबसूरत कारीगरी के साथ इन्हें जगह-जगह बेहद निराले अंदाज में सजाया गया है. रंग-बिरंगे तोरण और पारंपरिक कलाकारी, उत्सव की थीम के अनुरूप यहां की खूबसूरती को बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री निवास का माहौल ठेठ छत्तीसगढ़िया तीजा पोरा वाला दिखाई पड़ रहा है.