Raipur Flight Sevice: देश में कोरोना की तीसरी लहर के समाप्त होने के बाद फिर लोग घरों से निकल रहे है और ट्रेवल टूरिज्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं में विस्तार शुरू हो गया है. रायपुर से सीधे अब नए नए शहरों में फ्लाइट शुरू हो रही है. इसी कड़ी में रायपुर से श्रीनगर के लिए उड़ान 27 मार्च से शुरू होने जा रही है. इससे अब यात्रियों के साथ व्यापार और उद्योग जगत को हवाई सफर को लाभ मिलेगा.


27 मार्च से श्रीनगर के लिए फ्लाइट शुरू


दरअसल इंडिगो एयरलाइंस ने 27 मार्च से श्रीनगर के लिए नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. इसको लेकर लगातार यात्रियों की तरफ से मांग की जा रही थी. ट्रेवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने बताया कि फ्लाइट क्रमांक 6 ई 0204 श्रीनगर से सुबह 9:35 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6 ई 6081 रायपुर से दोपहर 2.20 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6.25 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. यह फ्लाइट वाया दिल्ली होकर उड़ान भरेगी.


Bastar: चारों तरफ फैली गंदगी को देख महिला ने छोड़ी सरकारी नौकरी, फिर किया ऐसा काम कि बन गईं ब्रांड एंबेसडर


एक सप्ताह में 40 हजार लोगों ने किया सफर


रायपुर एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह में 40 हजार यात्रियों ने रायपुर एयरपोर्ट से आने जाने वालों की संख्या दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह 300 से अधिक उड़न रायपुर एयरपोर्ट से भरी है. वहीं रायपुर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 9 मार्च को हवाई कुल 46 उड़ान आगमन प्रस्थान हुआ है. इसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 2503 रही और रायपुर से जाने वाले यात्रियों की संख्या 2482 रही है. कुल मिलाकर 4985 यात्रियों ने रायपुर एयरपोर्ट से लोगों ने सफर किया है.


रायपुर से इन शहरों में लिए है फ्लाइट


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने हवाई यात्रियों की संख्या घटा थी. इससे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रोजाना 8 से 10 फ्लाइट कैंसिल हो रही थी. अब फ्लाइट कैंसल होना बंद हो गया है फिर से ट्रैवल टूरिज्म पटरी में लौट आई है. अपको बता दें की रायपुर से अबतक लखनऊ,दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, पुणे के हवाई सेवा संचालित थी लेकिन अब अब श्रीनगर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है.


Jashpur: नकली को असली सोना बताकर ग्रामीण से 2.10 लाख रुपये ठगे, मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोचा, 3 फरार