Swachh Bharat Diwas 2022: स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का डंका बजा है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (Swachh Survekshan Gramin) में भी छत्तीसगढ़ को चार पुरस्कार मिले हैं. टॉप परफार्मिंग राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है. इसके साथ तीन अन्य कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस 2022 कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है. स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ. 


दुर्ग और बालोद जिला को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार


पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है. ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में दुर्ग और बालोद ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा. 


Gandhi Jayanti 2022: छत्तीसगढ़ से जुड़ी है महात्मा गांधी के इस गुरु की कहानी, जानिए-क्यों दिया था गुरु का दर्जा


दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, जल शक्ति व आदिवासी कार्य राज्यमंत्री बिशेस्वर टुडू उपस्थित रहे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से सचिव प्रसन्ना आर, स्वच्छ भारत मिशन के संचालक संजय अग्रवाल, सत्य नारायण राठौर, जल जीवन मिशन के अधिकारियों सहित अन्य अवार्डी शामिल रहे.


जानिए कैसे किया गया था स्वच्छता का सर्वेक्षण?


स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों ने भाग लिया. पिछले 8 महीने से सर्वे की टीम लगातार निकायों के भ्रमण पर रही. सर्वे की टीम ने निकायों में मिशन क्लीन सिटी, स्वच्छता श्रृंगार, सुविधा 24, गोधन न्याय योजना, निदान-1100, निष्ठा आदि राज्य प्रवर्तित योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का निरीक्षण किया. निकायों के निरीक्षण के बाद ओडीएफ की स्थिति पहले की तरह ही अच्छी पायी गई.


Gandhi Jayanti 2022: छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में है बापू की भस्म कलश, जानिए- क्यों है यह जगह इतनी खास


Gandhi Jayanti 2022: छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में है बापू की भस्म कलश, जानिए- क्यों है यह जगह इतनी खास