Happy New Year 2023: नये साल का जश्न मनाने बस्तर के टूरिस्ट स्पॉट पर उमड़ी भीड़, जानें कैसी है प्रशासन की तैयारी
Happy New Year 2023: बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों पर किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए उनके खाने-पीने से लेकर सारे संसाधनों की व्यवस्था की गई है.
New Year 2023: नए साल के जश्न में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में डेरा डाले हुए हैं. देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल, तीरथगढ़ वॉटरफॉल और कांगेर धारा वॉटरफॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक पिछले 15 दिनों से घूमने पहुंच रहे हैं.
इसके अलावा, बस्तर जिले में मौजूद एक दर्जन से ज्यादा पर्यटन स्थलों पर देश के कोने-कोने से पहुंचे पर्यटक यहां पर्यटन स्थलों की खूबसूरती निहार रहे हैं. वहीं कोविड काल के बाद इस साल बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. इधर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने इन ट्यूरिज़्म स्पॉट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के साथ ही पर्यटकों को किसी तरह की अव्यवस्था ना हो, इसके लिए स्थानीय गाइड तैनात किये हैं
पर्यटकों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने-कोने से पहुंच रहे पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए उनके खाने-पीने से लेकर सारे संसाधनों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सरकारी रिसॉर्ट के साथ ही निजी रिसॉर्ट में भी पर्यटकों के ठहरने और खाने-पीने से लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को पहले ही निर्देशित किया गया है.
पर्यटन स्थलों पर किये गए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
यही नहीं पुलिस प्रशासन से इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है. पिछले कुछ सालों में खासकर मिनी नियाग्रा चित्रकोट वाटरफॉल में कई बड़े हादसे हुए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए होमगार्ड, एसडीआरएफ और स्थानीय युवाओं को भी गाइड के तौर पर तैनात किया गया है.
इसके अलावा, 31 दिसंबर कि रात इन पर्यटन स्थलों में किसी तरह की अनहोनी ना हो और अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आसपास के थाने के सुरक्षा बल को भी शनिवार सुबह से ही तैनात कर दिया गया है. कलेक्टर का कहना है कि करीब 3 सालों बाद इस साल बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ यहां देखी जा रही है, उन्हें किसी तरह की असुविधा ना हो इसका भी खास ख्याल रखने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh:नए साल के जश्न से पहले सरकार ने जारी की गाइडलाइन, डीजे चलाने का समय केवल इतने बजे तक