Narayanpur Blast News: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में मौजूद सोनपुर गांव में लगे साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे कबाड़ी व्यापारी नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी के चपेट में आने से लहूलुहान हो गया. गनीमत रही कि व्यापारी की बाइक आईईडी के ऊपर से निकलने के कुछ सेकेंड बाद ब्लास्ट हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और व्यापारी की जान जा सकती थी. व्यापारी को आईईडी के स्लीपनकटर छर्रे गले और कंधे पर लगी. इधर आईईडी के छर्रे लगने के बाद व्यापारी लहूलुहान के हालत में नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसे भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


ऐसे हुआ हादसा


घायल कबाड़ी व्यापारी सुशेन देवरी ने बताया कि हर सप्ताह बुधवार के दिन जिले के अबूझमाड़ इलाके में स्थित सोनपुर गांव में साप्ताहिक बाजार लगता है और यहां वह कबाड़ी का सामान लेने जाता है. आज शाम साप्ताहिक बाजार खत्म होने के बाद वह वापस नारायणपुर लौट रहा था और इसी दौरान सोनपुर मार्ग में ही एक आईईडी ब्लास्ट हुआ और इस आईईडी के स्लीपनकटर IED के टुकड़े उसके शरीर में जा घुसे जिससे वह पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. व्यापारी ने बताया कि आईईडी के छर्रे उसके गले और कंधे के अंदर घुस गए जिससे काफी खून बह गया. घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसके बाद वह अपनी बाइक चलाकर घायल अवस्था में जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने घायल व्यापारी के शरीर से आईईडी के छर्रे निकाले. फिलहाल घायल व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


अबूझमाड़ इलाका है नक्सलियों का गढ़


दरअसल अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है और यहां हर जगह नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किये होते हैं और कई बार आम ग्रामीण व पालतू मवेशी भी इसकी चपेट में आ जाते हैं और कई ग्रामीणों की मौत भी हो जाती है. फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें-


CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने 386 Senior Resident पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Chhattisgarh News: किसान अपने बारदाने में बेच सकेंगे धान, प्रति बोरा इतने रुपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार