Chhattisgarh Traffic Campaign: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब पड़ेगा भारी, परिवहन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश, हुई ये कार्रवाई
Chhattisgarh Traffic Campaign: छत्तीसगढ़ा परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, सरगुजा और कोरबा जिले से ड्राइविंग स्कूल निलंबित किए गए हैं.
Chhattisgarh Special Traffic Campaign: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे 6 ड्राइविंग स्कूलों पर परिवहन विभाग (Transport Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) के निर्देश पर की गई है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया था कि ट्रैफिक नियमों को जो भी ड्राइविंग स्कूल ताक पर रखकर चलाया जा रहा है. उन पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाए. इसके बाद छत्तीसगढ़ की परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाया और 6 ड्राइविंग स्कूलों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, सरगुजा और कोरबा जिले से ड्राइविंग स्कूल निलंबित किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रशिक्षण के कुशल संचालन संबंधी प्रक्रिया का पालन नहीं करने वाले ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में परिवहन विभाग की तरफ से आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत ऐसे किसी भी ड्राइविंग स्कूल या सेंटर के बारे में परिवहन मुख्यालय और संबंधित क्षेत्रीय परिवहन या जिला परिवहन कार्यालय को सूचित कर सकते हैं.
4 अगस्त को जारी किया गया था स्पष्टीकरण
परिवहन विभाग की ओर से इस अभियान के तहत 20 जुलाई से अलग-अलग जिलों के 6 ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें रायपुर जिले के नेशनल ड्राइविंग स्कूल रायपुर को स्पष्टीकरण जारी किया गया. नेशनल ड्राइविंग स्कूल रायपुर की तरफ से निर्धारित पता से अन्यत्र पते पर स्कूल का संचालन किया जा रहा था. इसी तरह रायपुर जिले अंतर्गत ही इंडियन मोटर ड्राइविंग स्कूल रायपुर को अवैध ढंग से संचालन के कारण 4 अगस्त को स्पष्टीकरण जारी किया गया.
ये भी पढ़ें- UPSC Exam Tips: कई बार फेल होने के बाद IAS अधिकारी बने अवनीश शरण ने दिए तैयारी के खास टिप्स, जानें- कैसा रहा उनका सफर
11 वाहनों से लिए गए समन शुल्क
इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से तेज सिंह मोटर ड्राइविंग स्कूल बिलासपुर, नया सवेरा ड्राइविंग स्कूल राजनांदगांव, डी के एफ मोटर ड्राइविंग स्कूल अंबिकापुर और बाबा मोटर्स कोरबा ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. परिवहन विभाग की ओर से राज्य में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 20 अगस्त को यात्रीयान वाहनों में निरीक्षण के दौरान स्पीड गवर्नर नहीं लगाए जाने के कारण 11 वाहनों से 21 हजार रुपये समन शुल्क और 4 वाहनों से 14 हजार 900 रुपये के समझौता शुल्क की वसूली की गई.
21 अगस्त को हुई ये कार्रवाई
इसी तरह 21 अगस्त को यात्रीयान वाहनों का निरीक्षण कर 19 वाहनों से 18 हजार 500 रुपये के समन शुल्क की वसूली कर आवश्यक कार्रवाई की गई. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के बकाया टैक्स वसूली सहित यात्रीयान वाहनों के संचालन के संबंध में सघन अभियान चलाया जा रहा है. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद परिवहन विभाग की तरफ से समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
क्षमता से अधिक यात्री होने पर लिया जाएगा एक्शन
इसके तहत परिवहन विभाग की तरफ से यात्रीयान वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री होने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यात्रीयान वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने और फिटनेस आदि परिवहन विभाग के नियम और निर्देशों का नियमानुसार पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Kondagaon News: छत्तीसगढ़ की इस अदालत में लगती है देवी-देवताओं की क्लॉस, तत्काल फैसला सुनाकर मिलती है दोषी को सजा