Chhattisgarh Road Jam: अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आप अगर अपने काम से ऑफिस या फिर कहीं और जाने वाले हैं तो आप 1 बजे से पहले अपने स्थान पर पहुंच जाएं नहीं तो आप सड़क जाम में फंस सकते हैं. आज पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी द्वारा नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे को जाम किया जाएगा. दोपहर 1 बजे के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लोग सड़क पर उतरेंगे. इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम से बाहर जाना है तो आप 1 बजे से पहले उस स्थान पर पहुंच जाएं.


राज्य सरकार के खिलाफ आज बीजेपी करेगी छत्तीसगढ़ के सड़कों को जाम
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में पिछले दिनों बीजेपी के तीन नेताओं की हत्या को लेकर आज प्रदेश स्तरीय बीजेपी ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे को बीजेपी के लोग जाम करेंगे. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बीजेपी के लोग दोपहर 1 बजे के बाद सड़क पर उतरेंगे और बीजेपी नेताओं के हत्या के लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के बड़े से बड़े नेता शामिल होंगे.


'राज्य सरकार के संरक्षण में नक्सली बेखौफ'
बस्तर जिले में पिछले दिनों बीजेपी के तीन नेताओं की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने फेसबुक लाइव के माध्यम से राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार आपराधिक और नक्सली घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं.


पन्द्रह दिनों में तीन बीजेपी नेताओ की हत्या से पूरा प्रदेश सकते में हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में नक्सली बेखौफ होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर उनपर गोलियां बरसाकर उनकी निर्मम हत्या कर रहें हैं और राज्य सरकार इस पर मौन है. पांडे ने कहा जिस एनआईए की जांच पर भूपेश बघेल को भरोसा नहीं था, आज उसी से जांच करने को कह रहे हैं.


उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में कांग्रेस के किसी या अन्य पार्टी के किसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को टारगेट नहीं किया जा रहा है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की जा रही है. राज्य सरकार की असफलताओं के खिलाफ नारायणपुर और बस्तर सहित प्रदेश में जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राज्य सरकार कि विफलता उजागर कर रहें हैं. इससे बौखलाकर छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में बीजेपी कार्यकर्ताओं को चिन्हांकित कर उनकी हत्या कर दी जा रही है.


जिसके विरोध में चक्काजाम किया जा रहा है. जब बस्तर संभाग के आइजी कार्यालय का घेराव और प्रदेशभर में चक्काजाम किया जा रहा है तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एनआईए की जांच की बात कह रहें हैं जिस संस्था पर वे खुद अविश्वास व्यक्त करते हैं. 


एनआईए को पत्र लिखकर जांच करने की है मांग
दरअसल बीजेपी नेताओं के लगातार हंगामा के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी एनआईए को पत्र लिखा है. एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच की मांग की है और इन तीनों जनप्रतिनिधियों की हत्याओं की जानकारी दी है. लेकिन जांच की मांग करने से पहले इस मामले में सियासत छिड़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी इस मामले में आमने-सामने आ गए हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हुक्का बार संचालन पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर इतने साल तक की होगी जेल और लगेगा जुर्माना