Raigarh Train Accident: रायगढ़ में स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी में दूसरे मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 18 डिब्बे पटरी से उतरे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के जामगांव स्टेशन पर एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी. इसी दौरान दूसरी मालगाड़ी तेजी से आ गई. दोनों मालगाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई. 18 डिब्बे पटरी से उतर गए.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है. इसमें मालगाड़ी के इंजन सहित 18 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बे में लोहे का सरिया लोड था. जिससे रेलवे को बड़ी माल हानि हुई है. फिलहाल घटना के बाद रेलवे प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है. जानकारी के अनुसार रायगढ़ के जामगांव स्टेशन में पहले से एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी. इसी दरमियान उसी पटरी पर तेजी से दूसरी मालगाड़ी आ गई. जिससे दोनों माल गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हुई.
टक्कर इतनी भयानक थी कि इंजन सहित 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे में लोहे का सरिया लोड था और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माल गाड़ी के डिब्बों के परखच्चे तक उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेडियो प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है. हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद मुंबई - हावड़ा रूट की कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ गाड़ियों को अपने तन स्टेशन से पहले रोक दिया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों को रूट परिवर्तित किया गया है.
जानें- क्यों CM Bhupesh Baghel के भिलाई निवास पर पहुंचे ग्रामीण, पुलिस ने रोका तो जमकर की नारेबाजी
रेल्वे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को किया रद्द
रेल्वे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग शाम 04.15 बजे मंडल के जामगांव स्टेशन में दो मालगाड़ियों के पीछे से टकराने की घटना हुई है. इस घटना में लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई है. अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित है. सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाड़ियां के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर हो गए हैं . इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियां प्रभावित हो रही है.
रद्द होने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल दिनांक 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.
रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी.
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी.
गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन के बिल्हा में समाप्त होगी.
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी.
आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी.
आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी.
आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी.
आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी.
आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी.