Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक मात्र के.के (कोत्तवलसा-किरंदुल) रेलमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है. बोड्डावरा यार्ड में मालगाड़ी के डीरेल हो जाने से 6 वैगन पटरी से उतर गए. जिससे इस रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कत की वजह से या हादसा हुआ है. हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस रेलमार्ग में ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.


इधर घटना की जानकारी मिलने के साथ ही खुद वॉल्टेयर रेल मंडल प्रबंधक अनूप सतपथी की निगरानी में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार (20 जून) से एक बार फिर से इस रूट पर आवागमन शुरू हो सकता है. फिलहाल इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के पहिये थम जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किरंदुल से विशाखापट्टनम तक एक ही रेलमार्ग होने की वजह से बस्तर के और उड़ीसा के यात्रियों को विशाखपट्नम जाने के लिए इसी ट्रेन पर निर्भर होना पड़ता है. रेलवे विभाग के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त कर लेने का दावा किया जा रहा है, लेकिन 2 दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.


दो दिनों तक पैसेंजर ट्रेन हुई रद्द
इधर केके रेलमार्ग पर मालगाड़ी डीरेल हो जाने की वजह से 18 जून को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18514 विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वही ट्रेन नंबर 18513 किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस जो रविवार (18 जून) को किरंदुल से रवाना हुई, कोरापुट, रायगढ़ा, विजयनगरम के रास्ते विशाखापत्तनम पहुंचने के लिए डायवर्ट रूट से पहुंची. वहीं सोमवार (19 जून) को किरंदुल से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18513 किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.


20 जून तक रेल लाइन दुरुस्त हो सक्ता है
बताया जा रहा है कि जब तक इस रेलमार्ग पर मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इस रेलमार्ग में किरंदुल विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस और दिन में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया जा सकता है. फ़िलहाल मंगलवार (20 जून) शाम तक रेल लाइन दुरुस्त होने के बाद फिर से ट्रेनों की आवाजाही की समय सारणी रेलवे विभाग की ओर से जारी हो सकती है. तब तक यात्रियों को इस रेलमार्ग में यात्री ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी 'आदिपुरुष' का विरोध, बिलासपुर में हनुमान चालीसा का पाठ, दुर्ग में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़