Raipur Helicopter Crash: रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट की मौत
रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सीएम ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई.
Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई. इस बड़े हादसे के बाद एयरपोर्ट में अफरातफरी की स्थिति हो गई. सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. रायपुर पुलिस ने हादसे की पुष्टि की. रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हुई है.
हादसा 9:10 मिनट पर हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है.उन्होंने ट्वीट किया, "अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है. इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. ॐ शांति."
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
CGBSE Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी, यहां जानें क्या है अपडेट?
हेलीकॉप्टर क्रैश पर राज्य सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर है जो आज रात 9:10 मिनट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ है. इसमें सवार दो पायलेट की मौत हुई है. हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था इसके बाद अचानक क्रैश हुआ है.प्रारंभिक रूप से हादसे के पीछे तकनीकी खराबी बताई गई है.हादसे का सटीक कारण पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी.वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक पायलट के परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया गया है.