Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 11 महीनों में 11 हजार से अधिक सड़क हादसे हुए है. पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. बढ़ते सड़क हादसे के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कई निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़क हादसे में घायलों की सहायता करने वाले नेक व्यक्तियों को इनाम देने का भी निर्णय लिया गया है.


मंत्री के महत्वपूर्ण निर्देश
राज्य में ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन के पश्चात उनमें तत्परता से सुधार की कार्रवाई के लिए निर्देश. सड़क सुरक्षा दुर्घटना को रोकने के उपायों के तहत पुलिया के दोनों ओर हैजार्ड मार्कर बोर्ड, रंबल स्ट्रीप में बार मार्किंग, स्ट्रीट लाइट और रोड मरम्मत कर डामरीकरण आदि के लिए भी निर्देश दिया. इसके अलावा सड़क किनारे गैरेज में सुधार के लिए वाहनों की बेतरतीब पार्किं. बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश. सड़क निर्माण के दौरान सड़कों में अनावश्यक मोड़ नहीं रखने के निर्देश. सड़कों के जंक्शन पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन के साथ लोक निर्माण विभागों की संयुक्त कमेटी बनाकर सघन जांच करने के निर्देश. दुर्घटना के शिकार लोगों के तुरंत इलाज की व्यवस्था, राज्य में ट्रॉमा सेंटर की स्थिति, पाठ्यपुस्तकों में यातायात शिक्षा सामग्री को शामिल करने के विषय पर भी चर्चा की गई.


घायलों की सहायता करने वालों को इनाम
सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर परिवहन विभाग द्वारा मददगार को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसको लेकर इस बैठक में निर्णय लिया गया है. परिवहन मंत्री ने बताया कि योजना का नाम मोटर गाड़ी से दुर्घटना के महत्वपूर्ण पहले घंटे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सकीय उपचार के लिए सहायता करने वालों कों नेक सहयोगी को पुरस्कृत करने के लिए अनुदान योजना है. इसके तहत प्रत्येक नेक व्यक्ति के लिए पुरस्कार की राशि 5 हजार रूपए प्रति घटना के हिसाब से निर्धारित है. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. 


11 महीने में 11 हजार से अधिक सड़क हादसे
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 2021 में जनवरी से नवंबर महीने तक सड़क दुर्घटना के 11 हजार 323 हादसे हुए है. इनमें 9820 व्यक्ति प्रभावित हुए. वर्ष 2020-21 की तुलना में सड़क दुर्घटना में 8.09 प्रतिशत, मृत्यु में 18.29 प्रतिशत और घायलों के मामलों में 4.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अपको बता दें की शुक्रवार को आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और परिवहन विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा, गृह विभाग के सचिव धनंजय देवांगन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात प्रदीप गुप्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें:


MP News: सतना के वार्ड 37 में दंबगों ने की खड़ी की दीवार, 20 परिवारों का घर से निकलना हुआ मुश्किल


Sonipat News: बैंक की नौकरी छोड़ शख्स ने शुरू किया अपना बिजनेस, अब हो रही सैलरी से चार गुना ज्यादा कमाई, जानें कैसे?