Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली बालक आश्रम में एक आदिवासी छात्रा से युवक के द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो आवापल्ली बालक छात्रावास का है जहां छात्रा यहां के एक युवक के पास अपनी मार्कशीट लेने आई हुई थी, इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने छात्रा की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे पीड़िता को पेट में चोट भी आई है.
वायरल हो रहा छात्रा का वीडियो
छात्रावास में मौजूद कुछ युवकों ने युवक के द्वारा छात्रा की पिटाई की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा है. वहीं छात्रा से मारपीट के बाद अब इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. रमन सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि दाऊ युवाओं के सामने आप बड़ी-बड़ी बातें हांक रहे हैं, यदि हिम्मत हो तो उन्हें इन परिस्थितियों के बारे में भी बताइए. छत्तीसगढ़ की बेटियों का कभी छात्रावास में शारीरिक शोषण हो रहा है और कभी उनको हिंसा झेलनी पड़ रही है, लेकिन यह निर्लज सरकार सब देखकर भी मौन है. इधर वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले में बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आवापल्ली छात्रावास के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है, लेकिन मारपीट करने वाले युवक पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
वहां मौजूद छात्रों ने बनाई वीडियो
आवापल्ली प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 2 दिन पुरानी है, जब युवक आवापल्ली छात्रावास में आया हुआ था इस दौरान उससे मिलने एक छात्रा आई हुई थी और वह काफी देर तक युवक के पास रखे अपने मार्कशीट मांग रही थी, और बार-बार उसे अपने मार्कशीट देने की विनती कर रही थी, लेकिन युवक नहीं माना और कुछ देर में दोनों के बीच बहस बाजी होने लगी ,जिसके बाद गुस्साए युवक ने छात्रा को अपशब्द कहते हुए लात घुसो से पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद छात्रों ने गुस्साए युवक को रोकने की कोशिश नहीं की, और वहाँ मौजूद एक युवक के द्वारा वीडियो बनाए जाने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई है
इधर इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है, हालांकि बीजापुर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूर आवापल्ली प्री मेट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक रुद्रप्रताप झाड़ी को निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने आदेश निकालते हुए इसमें लिखा है कि छात्रावास संचालन और कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों के तहत आवापल्ली में स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक( शिक्षक) रूद्र प्रताप झाड़ी को निलंबित किया जाता है. इधर जानकारी मिली है कि अब तक मारपीट करने वाले युवक पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है, वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई है ,फिलहाल छात्रा की हालत ठीक बताई जा रही है.