Chhattisgarh News: आदिवासी युवती की संदिग्ध हालत में घर पहुँची लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Baster News: रोजगार की तलाश में बस्तर से पलायन कर हैदराबाद में मजदूरी का काम करने वाली एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है.
Chhattisgarh News: रोजगार की तलाश में बस्तर से पलायन कर हैदराबाद में मजदूरी का काम करने वाली एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. युवती के आकस्मिक मौत पर संदेह जताते हुए परिजनों ने उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. दरअसल, बस्तर जिले के बांकेल गांव की रहने वाली आदिवासी युवती कविता कश्यप पिछले 2 महीनों से हैदराबाद के किसी निजी कंपनी में मजदूरी का काम कर रही थी, और 2 दिन पहले युवती की लाश लेकर उसकी चचेरी बहन युवती के घर पहुंची और परिजनों को कविता के द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि कविता के गले में गंभीर चोट के निशान हैं ऐसे में उनकी बेटी आत्महत्या नहीं की बल्कि किसी ने उसकी हत्या की है. परिजनों ने भानपुरी थाना पहुंच कविता के मौत का असल कारणों का पता लगाने की मांग की है, साथ ही इसे हत्या बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की गुहार पुलिस से लगाई है. वहीं भानपुरी पुलिस इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बस्तर जिले के बाकेल गांव की रहने वाली आदिवासी युवती मृतिका कविता कश्यप के परिजनों का कहना है कि कविता हंसी खुशी काम की तलाश में अपनी चचेरी बहन सीमा कश्यप के साथ हैदराबाद गई थी. इस दौरान लगातार उससे फोन पर भी बात होती थी, लेकिन कुछ दिनों से कविता ने फोन करना बंद कर दिया और फोन करने पर उसका मोबाइल बंद आने लगा, जिसके बाद उसकी चचेरी बहन सीमा कश्यप हैदराबाद से कविता के शव को लेकर घर पहुंची और कविता के द्वारा आत्महत्या करना बताया. परिजनों का कहना है कि कविता की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में वह आत्महत्या नहीं की है ,उसके गले में गंभीर चोट के निशान हैं, परिजनों का आरोप है कि कविता की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग परिजनों ने की है.
पुलिस की टीम को हैदराबाद किया गया रवाना
इधर इस मामले में बस्तर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि आदिवासी युवती मृतिका कविता कश्यप की शादी फरवरी महीने में कुरुषपाल निवासी हरिश्चंद्र के साथ हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद अपने पति को युवती ने मायके बाकेल छोड़ने को कहा और मायके से अगले दिन ससुराल जाने के लिए निकली लेकिन ससुराल नहीं पहुंची. जिस पर पति ने भानपुरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, 25 मई को युवती के वापस मिलने पर पुलिस ने कविता को परिजनों को सुपुर्द कर दिया, जिसके कुछ दिन बाद युवती अपने ससुराल को छोड़ अपने मायके में माता-पिता के साथ रहने लगी और 2 महीने पहले काम की तलाश में अपने चचेरी बहन सीमा कश्यप के साथ हैदराबाद मजदूरी करने चली गई. जिसके बाद युवती की चचेरी बहन सीमा कश्यप ने मंगलवार की सुबह कविता द्वारा हैदराबाद में आत्महत्या करने की बात कहते हुए उसके शव को घर लाकर परिजनों को सौंप दिया. कविता की मौत की सूचना पर भानपुरी पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से करवाया, जिसमें मृतिका के गले में लिगेचर मार्क जैसा निशान पाया गया और मृतिका के शरीर में किसी प्रकार कि अन्य चोट नहीं पाई गई है. इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए बस्तर पुलिस की विशेष टीम को हैदराबाद के जिला रंगारेड्डी इब्राहिमपटनम रवाना किया गया है. जहाँ टीम के वापस लौटने के बाद युवती के मौत के असल कारणों का पता चल पाने की बात एएसपी ने कही है.