Korba: महिला को थी शराब पीने की लत, विवाद होने पर बेटे ने चाकू मारकर कर दी हत्या
Son Kills His Mother: पुलिस ने आरोपी मनोज उरांव को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी ने भी अपना जुल्म कबूल कर लिया है.
Korba News: कोरबा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या की एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी मां की ही हत्या कर दी. वारदात कोरबा के राताखार बस्ती में हुई. पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतकाा शराब पीने की आदी थी और मां बेटे में इसको लेकर हमेशा विवाद होता रहता था.
मां की शराब पीने की लत से परेशान था बेटा
जानकारी के मुताबिक़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की राताखार बस्ती में रहने वाली मीरा उरांव के दो बेटे हैं. एक बेटा पहले से ही पॉस्को एक्ट के मामले में जेल में हैं और दूसरा बेटा मां की हत्या के बाद जेल भेज दिया गया है. मृतका मीरा अपने पति की मौत के बाद से अपने दोनों बेटों के साथ रहती थी. मीरा को शराब पीने की बुरी लत थी, जिसको लेकर छोटा बेटा मनोज उरांव उसे शराब पीने से हमेशा मना करता था और इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. नहीं मानने पर अक्सर दोनों का विवाद होता रहता था. मां की इस हरकत के मनोज हमेशा अपसेट रहता था. इतना ही नहीं शराब पीने की लत से परेशान आरोपी मनोज को अपनी मां के चरित्र पर भी शक था, इन्हीं सब बातों से तंग आकर क्रोध में उसने अपनी मां की हत्या कर दी.
बेटे ने मां पर किया चाकू से हमला और कर दी हत्या
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ गुरुवार की रात बेटा मनोज उरांव जब घर पहुंचा तो दोनों के बीच उन्हीं दोनों कारणों की वजह से विवाद होने लगा और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज ने आव देखा ना ताव और उसने चाकू से अपनी मां पर कई बार हमला किया. मां की चीख और बेटे की तेज अवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, उन्होंने देखा कि मीरा उरांव का खून से लथपथ शव ज़मीन पर पड़ा है और आरोपी बेटा हत्या के बाद फ़रार हो गया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना के एएएसआई और विवेचना अधिकारी ने बताया कि कल देर रात पेट्रोलिंग के दौरान राताखार बस्ती में भीड़ भाड़ लगी थी. वहां जाने पर पता चला कि बेटे ने मां की हत्या कर दी है जिसके बाद परिजनों की लिखित सूचना पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज लिया है और फ़रार आरोपी मनोज उरांव को चंद घटों में सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर लिया गया है. साथ ही आरोपी ने हत्या का जुल्म भी क़बूल लिया है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर सियासत, BJP ने किया हनुमान चालीसा का पाठ तो कांग्रेस ने कह दी बड़ी बात