Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग की सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ को और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब प्रदेश में जारी होने वाले सभी 'ड्राइविंग लाइसेंस' और 'पंजीयन प्रमाण पत्र' (आरसी बुक) पॉलीकार्बोनेट आधारित कार्ड पर क्यूआर कोड से लैस होंगे. पॉलीकार्बोनेट कार्ड उच्च गुणवत्ता, लेजर प्रिंटिंग और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. नई व्यवस्था के तहत क्यूआर कोड वाले पॉलीकार्बोनेट ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जारी किए जाएंगे.


‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ सुविधा के लिहाज से अहम योजना


नए प्रारूप के क्यूआर कोड वाले पॉलीकार्बोनेट ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग का काम 'एमसीटी कार्ड्स एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड' करेगी. एमसीटी कार्ड्स एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड मनिपाल कर्नाटक की अग्रणी आईटी कंपनी है. कंपनी इसी तरह के काम अन्य राज्यों में करती आ रही है. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ के सुव्यवस्थित संचालन पर खुद नजर रखे हुए हैं. परिवहन विभाग की तरफ से संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ लोगों की सुविधा के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना है.


Bastar News: विश्व में प्रसिद्ध है बस्तर का गोदना आर्ट, अब इस तकनीक से परंपरा को बनाए रखने की कोशिश


घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र


ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र  की जनसुविधाएं सहजता से घर बैठे मिलने के कारण लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सुविधाओं के द्वार तक मिलने से आवेदकों का समय और धन की बचत होगी. केंद्रीय भूतल एवं परिवहन विभाग (MoRTH) की तरफ से वर्ष 2019 में जारी अध्यादेश के अनुपालन में एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जाना है. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने हाल ही में निविदा प्रक्रिया संपन्न कर योजना को 17 मई से प्रदेश स्तर पर शुरू कर दिया है. ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग का काम 'केंद्रीकृत कार्ड प्रिंटिंग एवं डिस्पैच यूनिट' पंडरी रायपुर में किया जाएगा और छत्तीसगढ़ सरकार की तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत डाक से आवदेकों तक पहुंचाए जाएंगे.


Chhattisgarh News: पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से कर दी थी हत्या, डेढ़ साल बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी