Chhattisgarh: देर रात महिला कर्मचारी के घर पहुंचकर थाना प्रभारी ने किया ऐसा काम, अधिकारियों के कान खड़े
Chhattisgarh News: महिला कर्मियों की शिकायत सामने आते ही पुलिस के आला अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. लिहाजा, पुलिस के बड़े अधिकारी फिलहाल जांच की बात कह रहे हैं.
Ambikapur News. सरगुजा (Surguja) जिले के मैनपाट (Mainpat) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के थानेदार पर दो महिला शासकीय कर्मचारी ने आधी रात दरवाजा खोलने के लिए दबाव बनाने और गाली गलौज का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप पुलिस पर है, इसलिए दोनों महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस विभाग (Police Department) में न करके सीधे सरगुजा कलेक्टर से कर दी है.
शिकायत सामने आते ही पुलिस के आला अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. वहीं, थानेदार के इस करतूत की वजह से ये सवाल भी उठने लगा है कि जब समाज के रक्षा ही ऐसे अपराध करने पर उतारू हो जाएंगे. तो फिर समाज की रक्षा कौन करेगा. इस बीच इस मामले को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख इख्तियार कर लिया है. वहीं पुलिस के बड़े अधिकारी फिलहाल जांच की बात कह रहे हैं.
रात एक बजे दरवाजा खुलवा रहा था इंस्पेक्टर
मैनपाट के नर्मदापुर में रहकर तहसील कार्यालय में क्लर्क की नौकरी करने वाली दो अविवाहित महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच कर शिकायती पत्र दिया. पीड़ितों ने शिकायत में ये लिखा था कि कमलेश्वरपुर (मैनपाट) के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह बीते 21 अप्रैल की रात करीब 1 बजे उनके नर्मदापुर स्थित शासकीय आवास में पहुंचे. इस दौरान पहले उन्होंने दरवाजा पीटकर उन्हें दरवाजा खोलने की बात कही, लेकिन किसी अनहोनी की संभावना से उन दोनों ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने जोर-जोर से दरवाजा पीटना शुरू किया और गाली देने लगे.
शिकायत में टीआई ने खुद को बताया खतरा
उन्होंने खिड़की से देखा तो टीआई सादे कपड़ों में बाहर दरवाजे के पास खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारी तहसीलदार को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर महिला कर्मियों ने 112 पर कॉल किया तो 112 की टीम के मौके पर आने और टीआई के मौके से जाने के बाद दोनों महिला कर्मचारी ने दरवाजा खोला. इसके बाद मंगलवार को कलेक्टर के पास शिकायत में उन्होंने टीआई से अपने आप को खतरा बताया है..
शिकायत पर कलेक्टर गंभीर
वहीं, इस मामले पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार इस मामले को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए. कलेक्टर ने कहा है कि घटना की जानकारी एसपी मेडम और एडिशनल एसपी को दे दी गई है. पीड़िता दोनों महिला कर्मचारी है, इसलिए आरोपी को तलब किया जाएगा. चूंकि ये आरोप है कि रात एक बजे टीआई जांच की बात कहकर दरवाजा खुलवा रहे थे. इसलिए मामले की जांच के बाद मामले में दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एएसपी ने दिया जांच का भरोसा
पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी पर दो महिला कर्मियों की ओर से अभद्रता, गाली गलौज और रात के अंधेरे में गेट खुलवाने का मामला है. इसलिए एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.