Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शराब के नशे में एक युवक को दूसरे के हिस्से का मुर्गा खाना महंगा पड़ गया. सिर्फ मुर्गा खाने की वजह से उसपर चाकू से हमला हो गया और अब वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मामला सीतापुर थाना इलाके का है. दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों धान की फसल तैयार होने के बाद उसकी कटाई, मिसाई का काम चल रहा है. गांव क्षेत्र में दिनभर धान ढुलाई करने के बाद मजदूरों के लिए शाम को शराब, मुर्गा पार्टी का आयोजन होता है. ऐसे ही पार्टी में मुर्गा खाने से नाराज दोस्त ने दोस्त पर चाकू से बुरी तरह हमला कर दिया.


चाकू से कई बार तबाड़तोड़ हमला किया


ग्राम ललितपुर, नोनियाटांगर निवासी भुवनेश्वर नागवंशी दिनभर धान ढुलाई करने के बाद शाम को दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. जहां भुनेश्वर के अलावा चार अन्य लोग साथ में बैठकर मुर्गा, शराब का सेवन कर रहे थे. इसी बीच शराब के नशे में भुनेश्वर ने रंजीत बरगाह के हिस्से का मुर्गा खा लिया. जिससे नाराज रंजीत का भुनेश्वर से विवाद जमकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर रंजीत ने चाकू से भुनेश्वर के सिर एवं गर्दन में वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आस-पास के लोगों ने उसे रोका भी, लेकिन वह नहीं माना. उसने कई बार तबाड़तोड़ हमला किया.


इस घटना के बाद रंजीत मौके से फरार हो गया. जबकि चाकू के वार से घायल भुवनेश्वर को उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया. इस घटना की शिकायत सीतापुर पुलिस में की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रंजीत बरगाह के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है.


घायल युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती


सीतापुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर मे दबिश दी थी. फिलहाल आरोपी फरार है. अभी उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. जांच अधिकारी एसआर साहू ने बताया कि भुवनेश्वर नागवंशी और रंजीत बरगाह के बीच खाने पीने को लेकर कहासुनी हो गया. इसी दौरान भुवनेश्वर पर रंजीत ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. आरोपी फरार है, जबकि घायल युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती है. आरोपी की पतासाजी के लिए टीम लगा दी गई है. बहुत जल्दी पकड़ लिया जाएगा. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने जताया आभार, सीएम बघेल बोले- पूरे देश में नजीर बनेगा छत्तीसगढ़