Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में हुए धमाके की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.


एक अधिकारी ने यहां बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में दबाव की वजह से आईईडी में हुए धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि जानकारी को सत्यापित किया जा रहा है.


अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुभम पोडियम (20) ने ओरछा क्षेत्र के ही आदेर-इटुल रोड पर लगाए गए आईईडी पर गलती से पैर रख दिया जिससे हुए धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पोडियम को पहले ओरछा के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए नारायणपुर ले जाया गया.


नक्सली अक्सर बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और जंगल में कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर सहित सात जिले आते हैं. पुलिस ने कहा कि पहले भी आम लोग नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी बारूदी सुरंगों के चपेट में आए हैं.


छह जनवरी को राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी में धमाका किया गया था जिसकी चपेट में पुलिस का एक वाहन आ गया था और उसमें सवार आठ पुलिसकर्मी और वाहन का चालक मारा गया था.


बीजापुर में चार नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान आसा कोसा माडवी (40), सन्ना हुंगे उयिका (32), सन्ना मुत्ता उयिका (26) और मदिकम सुखाराम (25) के रूप में हुई है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा और तिम्मापुर के बीच तब गिरफ्तार किया जब जवान सुरक्षा संबंधी ड्यूटी पर थे. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बीयर बोतल बम, बिजली का तार, बैटरी और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई.


बीजापुर जिले में 8 जवान हुए थे शहीद


बता दें कि बीते छह जनवरी को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. बीजापुर जिले में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को निशाना बनाय. इसमें 8 जवान शहीद हो गए थे. वहीं हमले में वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था.


इसे भी पढ़ें: सुकमा में मुठभेड़ में मारे गए तीन वांटेड नक्सली, सिर पर था 18 लाख रुपये का इनाम