Narayanpur News: नक्सलवाद का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी सड़कों का जाल बिछाने के लिए केंद्र सरकार गंभीर होती दिखाई दे रही है. जिन रास्तों पर पुलिस फोर्स और आम लोगों की पहुंच नहीं होती थी, अब उन सड़कों को टू लेन सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल घोर नक्सल प्रभावित जिला कहे जाने वाले नारायणपुर से कोंडागांव तक एनएच 130 डी पर 322 करोड़ रुपये की लागत से टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.


केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय से मिली मंजूरी


इसके लिए केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है. बताया जा रहा है कि पेड शोल्डर  कांफीग्रेशन के साथ टू लेन सड़क का निर्माण होगा. अब तक इस इलाके के जितनी भी सड़क हैं, ये सभी नक्सल अफेक्टेड एरिया में शामिल थीं. नक्सलियों ने इन सड़कों में बारूदी सुरंग बना रखी थी, लेकिन अब केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाब हो रही है. ऐसे में इन सड़कों को टू लेन बनाने का निर्णय लिया गया है और सबसे पहले नारायणपुर से कोंडागांव तक टू लेन सड़क बनाने की मंजूरी मिल गई है.


बस्तर के सांसद ने खराब सड़कों का मुद्दा संसद में उठाया था


दरअसल बस्तर के सांसद दीपक बैज ने यहां खराब सड़कों  का मुद्दा संसद में उठाया था. जिस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 130 डी के चौड़ीकरण और उन्नयन के लिए मंजूरी दे दी है. केंद्र की मंजूरी के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इन सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही इसका उन्नयन भी करेगा. सांसद दीपक बैज ने बताया कि कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग की लंबाई करीब 55 किलोमीटर है. वहीं सड़क मार्ग पर बीच में दो बड़े पुल भी पड़ते हैं.  यहां टू लेन सड़क के मुताबिक पुलों का निर्माण भी कर लिया गया है.


भारी गाड़ियों की आवाजाही से हादसों का खतरा बढ़ा


दरअसल पिछले तीन दशकों से  नारायणपुर नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. जगह-जगह बारूदी सुरंग होने की वजह से यहां इन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था, हालांकि आवाजाही के लिए कच्ची सड़क जरूर बनाई गई थी, लेकिन इन सड़कों में भी  आसपास के  इलाको  के अंदर मौजूद खदानो में निजी कंपनियों द्वारा  खनन किया जा रहा है. ऐसे में इस सड़क से भारी गाड़ियों की भी आवाजाही लगातार हो रही है. इन हालातों में सड़क की हालत खराब हो गई है. भारी गाड़ियों की आवाजाही से सिंगल  रोड पर हादसों का खतरा भी बढ़ गया है.


सांसद दीपक बैज ने क्या बताया ? 


वहीं सड़क पूरी तरह से खराब होने से भी राहगीरों दिक्कत हो रही है. दीपक बैज ने बताया कि सड़क पर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और चौड़ीकरण को लेकर  केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर चर्चा की गई. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि कि आने वाले समय में बस्तर संभाग में पूरी तरह से जर्जर हो चुकीं और अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली दहशत की वजह से जो सड़कें नहीं बन पाई हैं, उन सड़कों को भी बेहतर ढंग से बनाने के लिए चर्चा की गई है. साथ ही दो लेन की सड़क बनाने को लेकर भी  परिवहन मंत्री से चर्चा की गई है. परिवहन मंत्री की ओर से इसके लिए आश्वासन दिया है.


Chhattisgarh News: बस्तर की पहली "आई प्रवीर द आदिवासी गॉड" मूवी को फिल्मफेयर में मिली जगह, अवार्ड के लिए वोटिंग जारी