Chhattisgarh: बंद पड़ी खदान से कोयला चोरी करने गए 2 लोगों की मौत, मिट्टी धंसने की वजह से हुआ हादसा
Chhattisgarh: दो युवक दुग्गा खदान में कोयला चोरी करने गए थे. जब वो गड्ढे में कोयले की खुदाई कर रहे थे तब मिट्टी धंसने से वो दब गए. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
![Chhattisgarh: बंद पड़ी खदान से कोयला चोरी करने गए 2 लोगों की मौत, मिट्टी धंसने की वजह से हुआ हादसा Chhattisgarh two people died who went to steal coal from closed mine, accident happened due to mudslide Chhattisgarh: बंद पड़ी खदान से कोयला चोरी करने गए 2 लोगों की मौत, मिट्टी धंसने की वजह से हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/6d98ab3bc4569c9fe6ec4adcdeacc7c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Korba Coal Mines Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की बंद खदान में कथित तौर पर कोयला (Coal) चोरी करने के दौरान मिट्टी धंसने से 2 लोगों की दबकर मौत (Death) हो गई. सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (Ramkrishna Sahu) ने बताया कि जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुग्गा खदान में कोयला चोरी के दौरान मिट्टी के नीचे दबकर सुखलाल राजवाड़े (22) और रामकेश्वर राजवाड़े (32) की मौत हो गई.
मौके पर ही हो गई मौत
रामकृष्ण साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे बैजनाथपुर गांव निवासी दोनों युवक एसईसीएल भटगांव स्थित बंद पड़े दुग्गा खदान में कोयला चोरी करने गए थे. जब वो गड्ढे में कोयले की खुदाई कर रहे थे तब मिट्टी धंसने से वो दब गए. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पुहुंची पुलिस टीम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जब हादसे की सूचना मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Durg News: जिस संभाग से हैं सीएम भूपेश बघेल और कई मंत्री, वहां एक भी वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)