Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
Bastar मृतकों में मोनिका और उसका तीन साल का भाई शामिल है. हादसे के वक्त कोई भी कोई भी बड़ा तालाब के पास मौजूद नहीं था.
![Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम Chhattisgarh: Two Real brother and sister who went to bathe in the pond died by drowning in Bastar ann Bastar News: तालाब में नहाने गए दो मासूम सगे भाई-बहन की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/b6c744556783fd677f36507e441573ef1662445958252371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के किलेपाल गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया. दरअसल सोमवार को तालाब में नहाने गए दो सगे भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई. मृतकों में मोनिका और उसका 3 साल का भाई मोहित शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे और इसी दौरान नहाते वक्त दोनों बच्चे तालाब की गहराई में चले गए. हादसे के वक्त वहां कोई भी ऐसा शख्स मौजूद नहीं था जो उन्हें बचा सके. घटना की जानकारी तालाब में नहा रहे बाकि बच्चों ने जाकर उनके परिजनों को दी, जिसके बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है.
हादसे के वक्त नहीं था कोई बड़ा मौजूद
कोड़ेनार थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक किलेपाल के एक ही परिवार के दो बच्चे अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने के लिए घर से निकले थे. तालाब में नहाते वक्त दोनों बच्चे तालाब की गहराई में चले गए, हालांकि उनके साथ नहा रहे छोटे बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन गांव के सभी बच्चे काफी छोटे थे इसलिए वे उन्हें बचा नहीं सके. परिजनों ने बताया कि हमको इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्चे तालाब में नहाने गए हुए हैं.
बारिश की वजह ले लबालब भरा हुआ था तालाब
बता दें कि बस्तर में हुई लगातार बारिश की वजह से तालाब लबालब भरा हुआ था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं गांव के आसपास के जितने भी तालाब हैं वहां बच्चों को नहीं जाने देने की ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गयी है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन विषयों पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)