Chhattisgarh News: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Murder Case) की घटना ने समाज को हिला कर रख दिया है. इस घटना से देश में आक्रोश का माहौल है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा ''इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. धार्मिक उन्माद में जो भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दे उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
वहीं घटना की छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समुदाय ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में कभी कत्ल की इजाजत नहीं है. ऐसे लोग समाज को बदनाम करने और दंगा फसाद करवाने की मानसिकता वाले लोग हैं. बता दें कि उदयपुर घटना को लेकर बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस पर निशाना साधा. सरोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं को हिंसा करने के लिए उकसा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है.
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या (Kanhaiya Lal Murder) कर दी गई. इसके बाद से तनाव का माहौल बरकरार है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. उदयपुर में धारा 144 भी लागू है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: उदयपुर घटना पर बीजेपी सांसद सरोज पांडे का आरोप- जहां कांग्रेस की सरकार, वहां...