Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक यात्री बस दीवार से टकरा गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल Chhattisgarh Uncontrolled bus full of passengers collided with wall in which 15 passengers were injured ANN Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/8ff3b3cf86c2d2e877b514eb2de2b6991663654562898449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. गनीमत रही इस हादसे में किसी यात्री की मौत नहीं हुई लेकिन कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. जिसमें महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे भी शामिल है. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो अस्पताल में पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. मामला केल्हारी थाना इलाके का है.
घायलों का कराया जा रहा इलाज
दरअसल, महेंद्रगढ़ से जनकपुर जाने के लिए निकली जनता सुपर बस केल्हारी थाना से महज 100 मीटर दूरी पर पहुंची थी कि अचानक तेज रफ्तार बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक दीवार को टक्कर मार दी, और पलट गई. इस दौरान बस में महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे भी सवार थे. लगभग 15 यात्रियों को चोटें आई है. यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. हालांकि राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
चार मरीजों को किया गया रेफर
बताया गया कि बस की टक्कर से टूटी दीवार में एक महिला दब गई थी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने निकाल लिया है. सभी घायलों मरीजों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में चल रहा है. इधर घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों को सभी घायलों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल रेफर करने के लिए कहा. इसके बाद चार मरीजों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद संतोष पांडेय के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)