Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 के तहत राज्य भर के 404 हितग्राहियों को 80 लाख 37 हजार 128 रूपए की राशि के सब्सिडी का वितरण किया. उन्होंने इसका वितरण कर हितग्राहियों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन (Electronic Vehicles) को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की मंशा के अनुरूप हर संभव पहल की जा रही है.


डेढ़ लाख से अधिक की सब्सिडी 
परिवहन मंत्री अकबर ने इस अवसर पर बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदता है, वह राज्य शासन से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है. इसके लिए वाहन विक्रेता डीलर को अपना अकाउंट नंबर और आईएफएस कोड देना होगा. वाहन के मूल्य का 10 प्रतिशत जो अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक हो सकता है इलेक्ट्रिक वाहन क्रेता के  खाते में परिवहन विभाग द्वारा सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे. 


वायु प्रदूषण से भी छुटकारा
परिवहन मंत्री अकबर ने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण की वैश्विक समस्या के मद्देनजर अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है. इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधी मिशन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. इस तारतम्य में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन की ओर आकर्षित करने के लिए सब्सिडी का वितरण किया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा.


परिवहन मंत्री ने और क्या कहा
परिवहन मंत्री अकबर ने आगे बताया कि, छत्तीसगढ़ में वाहनों के संचालन के लिए पेट्रोल तथा डीजल का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी पूर्ति के लिए अन्य देशों पर निर्भरता बनी हुई है और समय के साथ लगातार इनके मूल्यों में भी वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक वाहन एक अच्छे विकल्प के रूप में उभर कर आया है. इसे हमें अधिक से अधिक अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को विभिन्न सुविधाएं और आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है.


देश का एकमात्र ऐसा राज्य 
इस दौरान ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी के द्वारा सरकार के पहल की तारीफ की गई और बताया गया की पूरे देश में हाइब्रिड वाहनों में भी सब्सिडी देने वाला छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है. परिवहन मंत्री अकबर ने कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स अमर परवानी, अध्यक्ष एफ.ए.डी.ए. मनीष सिंघानिया, अध्यक्ष आर.ए.डी.ए विवेक गर्ग, अनिल अग्रवाल एवं अन्य ऑटोमोबाइल डीलर और हितग्राहियों से भी चर्चा की.


Chhattisgarh में पहली बार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, टिकट के लिए प्रशासन ने दिए ये निर्देश