(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: बस्तर में मौसमी बीमारी से लोग परेशान, लगातार बिगड़ रहे हालात, 25 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
बस्तर के सोसनपाल गांव के लोग अज्ञात बीमारी के चपेट में हैलगातार यहाँ के ग्रामीणो को उल्टी दस्त का शिकायत हो रही हैग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैऔर गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून के दस्तक देते ही ग्रामीण इलाकों में लगातार मौसमी बीमारी का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है. बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के सोसनपाल में 25 से ज्यादा ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं. जिन्हें डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि इन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है और कमजोरी की वजह से लगातार लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं. जिसके चलते तोकापाल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा शिविर भी लगाकर ग्रामीणों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने की वजह से इन ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत बढ़ रही है और एक के बाद एक ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं ,जिनका ईलाज किया जा रहा है.
गांव में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के सोसनपाल के ग्रामीण लगातार बीमार पड़ रहे हैं. इस गांव में पहले एक उल्टी दस्त से बीमार मरीज का मामला सामने आया था. जिसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ता गया और 25 से ज्यादा ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी, जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम.आर कश्यप ने बताया कि गांव में दूषित पानी पीने की वजह से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है.
दरअसल गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कुछ दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है जिस वजह से गांव के ग्रामीण गौठान में कराए गए बोर के पानी को मजबूरी में पी रहे है. दूषित पानी पीने के कारण उन्हें उल्टी दस्त हो रही है और बीमार पड़ने लगे है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गौठान में पहुंचकर बोर के पानी की सैम्पल लेकर इसे जांच के लिए IDSP शाखा में भेजने की बात कही है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार कुछ ग्रामीणों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही लगातार स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ शिविर लगाकर गांव में भी उनकी जांच की जा रही है और इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक गांव के एक-एक ग्रामीण पूरी तरह से ठीक ना हो जाते है, तब तक गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा रहेगा.
5 दिनों से ट्रांसफार्मर है खराब
इधर सोसनपाल के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पिछले 5 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है. कई बार शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग इसे ठीक करने नहीं पहुंच रहा है. गांव के पास ही गौठान है जहां पर बोर किया गया है लेकिन यहां भी साफ पानी नहीं आ रहा है. मजबूरन ग्रामीणों को बरसात के बीच इस बोर के पानी को पीना पड़ रहा है और ऐसा लग रहा है कि इस पानी को पीकर लगातार ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर ठीक किया जाए.