Smriti Irani in Raipur: स्मृति ईरानी ने आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ बिताया समय, टीचर बन ली क्लास
Raipur News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आंगनबाड़ी में बच्चों संग काफी समय बिताया और उन्हें पढ़ाया. बच्चे उनके साथ काफी खुश नजर आए.
Smriti Irani in Raipur: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार (4 जून) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे आईं. इस केंद्रीय मंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं. वह बीजेपी (BJP) के प्रदेश कार्यलय में पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल हुईं लेकिन उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया. स्मृति ईरानी जब नया रायपुर के आंगनबाड़ी पहुंचीं तो छोटे बच्चों की उन्होंने क्लास ले ली.
दरअसल, स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आईं. सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद स्मृति ईरानी सीधे उपरवारा में बनी आंगनबाड़ी पहुंचीं जहां बच्चों के साथ वह उनकी टीचर बनीं नजर आईं. स्मृति ईरानी ने बच्चों को पढ़ाया और उनसे सवाल जवाब किया. स्मृति ईरानी की पाठशाला से बच्चे काफी प्रभावित हुए. बच्चों ने चिल्ला चिल्लाकर स्मृति ईरानी के सवालों का जवाब दिया.
स्मृति ईरानी ने ऐसे ली बच्चों की क्लास
बता दें की आंगनबाड़ी के कमरे में अनार और आम की पेंटिंग दीवार में बनाई गई थी. अक्षरों के साथ-साथ अनार, आम, उल्लू और खरगोश की तस्वीरें थीं. ऐसे में स्मृति ईरानी बच्चों से चित्र दिखाकर पूछती थीं कि ''यह क्या है?'' इसके जवाब में उत्साहित बच्चे तुरंत जवाब दे देते थे. बच्चों को देखकर स्मृति ईरानी भी चौंक गईं और उन्होंने बच्चों के साथ काफी समय बिताया. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से भी मुलाकात की और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.
दो केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा
गौरतलब है कि शनिवार को दो केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे आए. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) भी रायपुर में अपीलीय अधिकरण के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, ''अंग्रेजी ठीक बोलने वाले को ही कानूनी काम के ज्यादा केस मिलते हैं, ऐसा नहीं है, अंग्रेजी नहीं जानता तो क्या काम रुक जाएगा. क्या इस देश में कोई सोचे अंग्रेजी बोल रहा है तो बहुत स्मार्ट है. यह तो बहुत गलत बात है. सभी भाषाओं में काम होना चाहिए. छत्तीसगढ़ी में भी बात हो सकती.''
ये भी पढ़ें
Surajpur News: सूरजपुर के इस गांव में सरकारी जमीन पर लोगों ने किए अतिक्रमण, नहीं हुई अब तक कार्रवाई