Korba: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) में सूर्य ढलते ही गणना यानी अटेंडेंस एक विभागीय प्रक्रिया है. जिसके साथ ही दूसरे पाली की ड्यूटी की शुरूआत होती है, लेकिन अब इस गणना में आपको छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजकीय गीत (State Song) “अरपा पैरी के धार" की आवाज़ सुनाई देगी. जिले के सभी थानों, चौकी और पुलिस सहायता केन्द्र में गणना के दौरान रोज़ाना राजकीय गीत गाने के निर्देश कोरबा ज़िले (Korba District) के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल (Bhojram Patel) ने दिए हैं. 


सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे कोरबा के सभी थानों और रिजर्व पुलिस लाईन में अलग ही नजारा देखने को मिला. जब रिजर्व पुलिस लाईन और थानों में मौजूद जवानों ने, छत्तीसगढ़ के राज्यगीत "अरपा पैरी के धार" का गायन किया तो सभी लोग मंत्रमुग्ध हो उठे. दरअसल कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने प्रतिदिन रिजर्व पुलिस लाईन और सभी थानों में सुबह गणना के समय राज्यगीत गायन के निर्देश जारी किए हैं. इस अनूठी पहल की शुरुआत रविवार से हुई, जिसमें पुलिस जवानों ने अपने ड्यूटी स्थल पर एक साथ राज्य गीत गाया.


Narayanpur: सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, एक घायल


कोरबा जिले में इतने पुलिस केन्द्रों पर गाया गया राजकीय गीत              
गौरतलब है कि, अब राज्य सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से की जानी है. वहीं कोरबा एसपी ने भी प्रतिदिन ड्यूटी गणना के समय राज्यगीत गायन के निर्देश जारी किए हैं. आयोजन के पहले दिन रविवार को एसपी भोजराम पटेल समेत रिजर्व पुलिस लाईन, 16 थाना, 4 चौकी, 7 सहायता केंद्र के जवानों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर राज्यगीत "अरपा पैरी के धार.." के गायन में शामिल हुए.


एसपी ने छत्तीसगढ़ राज्य है मां के समान
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ राज्य हमारी मां के समान है. ड्यूटी की शुरुआत में ही यदि मां की वंदना की जाए ,तो इससे अच्छी बात क्या होगी. छत्तीसगढ़ का राज्य गीत हमारे राज्य की अस्मिता का प्रतीक तो है ही, साथ ही इसके गायन से बन्धुत्व, प्रेम और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव पैदा होता है." एसपी ने बताया कि, "कानून व्यवस्था का पालन और अन्य आवश्यक ड्यूटी के दौरान उक्त आदेश प्रभावी नहीं होगा."


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक