Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश और देश के दूसरे राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी पठान फिल्म (Pathan Film) को लेकर विवाद शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में शिवसेना (Shiv Sena) की प्रदेश इकाई ने फिल्म बैन करने की मांग की है. इसके साथ ही शिवसेना ने कड़े लहजे में चेतावनी भी दी और कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ होगी. खिड़कियां टूटी मिलेंगी और हॉल की कुर्सी उल्टी मिलेगी. शिवसेना ने 'बेशर्म रंग' गाने में भगवा रंग के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है.
सिनेमघरों के कांच टूटेंगे और उल्टी होगी कुर्सी
दरअसल शिवसेना ने सिनेमा घर संचालकों और फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है. शिवसेना की तरफ से एक पत्र लिखा गया है. शिवसेना के प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा ने कहा कि शाहरुख खान को शुद्ध हिंदी में चेतावनी देते हैं, फिल्म से गाना हटा लें या दीपिका पादुकोण भगवा की जगह हरे रंग का कपड़ा पहन लें. अगर फिल्म से गाने का वो सीन नहीं हटा तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे. अगर रिलीज हो भी गई तो सिनेमाघरों के कांच टूटेंगे, अंदर कुर्सियां उल्टी दिखेंगी. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सब रहते हैं लेकिन 100 करोड़ हिंदुओं के धर्म का अपमान हो रहा है.
थिएटर संचालकों को शिवसेना की चेतावनी
पठान फिल्म को लेकर शिवसेना ने कड़ा ऐतराज जताया है. शिवसेना ने अपने पत्र में कहा है कि इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हिन्दू धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि इस विश्व में हिन्दु ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं लेकिन अब यह सब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है और इसका भयंकर विरोध किया जाएगा. आगे सिनेमा घर संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के समस्त मॉल में स्थित स्क्रीन्स के संचालकों को चेतावनी है कि इस दृश्य को हटाए बगैर या गाने को हटाये बगैर फिल्म चलायी जाती है तो हम प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए स्वतंत्र रहेंगे.
बेशर्म रंग पर देशभर में बवाल
गौरतलब है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के एक गाने को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग में कपड़े पहने जाने को लेकर हिन्दू संगठन ने अपत्ति जताई है. फिल्म मेकर्स को सीन हटाने के लिए चेतावनी दी है. इसका असर सबसे पहले मध्य प्रदेश में दिखा, अब गुजरात और छत्तीसगढ़ में दिख रहा है.
यह भी पढ़ें:
Baster News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में होती है 'व्हेल मछली' की पूजा, यहां हर साल लगता है मेला