Ambikapur Latest News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में उत्तर प्रदेश के युवक से अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. पीड़ित अम्बिकापुर के बस स्टैंड में बभनी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने उसे नया बस स्टैंड में बस नहीं आने की बात कही और पुराना बस स्टैंड ले गया. फिर वहां से बहाने से होटल ले गया था. वहां उसने युवक को नौकरी लगवाने का झांसा दिया. उससे पैसे भी ले लिए. बाद में उसे पूरी रात कमरे में बंधक बनाए रखा. और अप्राकृतिक कृत्य किया. फिर खुद बस स्टैंड छोड़ने गया. तब जाकर पूरा मामला सामने आया है. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना इलाके का है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बभनी इलाके का रहने वाला युवक शुक्रवार को किसी काम से सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर आया था. वहां वो प्रतिक्षा बस स्टैंड में बैठकर वापस बभनी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता वहां पहुंचा. ओमप्रकाश ने पहले तो युवक से बात की. फिर कहा कि यहां बैठकर तुम्हें बस नहीं मिलेगी, चलो पुराने बस स्टैंड चलते हैं. वहां से तुम्हें आसानी से बस मिल जाएगी. इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ पुराना बस स्टैंड ले गया.
पुराने बस स्टैंड पहुंचकर दोनों ने बस का इंतजार किया, लेकिन बस नहीं मिली. जिसके बाद आरोपी युवक से कहा कि बस अभी नहीं आएगी. मैं पास के होटल में ठहरा हूं. वहां चलकर आराम करेंगे. ये कहते हुए आरोपी उसे होटल ले गया. आरोपी ने उससे कहा कि मैं तुम्हारी अच्छी नौकरी लगवा दूंगा. मेरी अच्छी पहचान है, मगर उसके लिए एक लाख रुपए देने होंगे. इस पर पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया. पीड़ित युवक ने कहा कि ऐसे एक बार में पैसे तो नहीं दे सकूंगा.
इसके बाद आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता ने उससे किसी तरह से जबरदस्ती 4 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. फिर युवक से होटल के कमरे में ही अप्राकृतिक संबंध बनाया. युवक ने काफी इनकार किया, मगर आरोपी नहीं माना. उसने संबंध बनाने के बाद युवक को बेड से बांध दिया था और पूरी रात उसे वैसे ही हालत रखा. अगले दिन यानी शनिवार को आरोपी ने खुद पीड़ित को बस स्टैंड ले जाकर छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर परिजन भी अम्बिकापुर पहुंच गए.
फिर इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत के बाद अम्बिकापुर बस स्टैंड चौकी पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे होटल के पास से ही गिरफ्तार किया है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी रविवार शाम को सामने आई है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 377 के तहत केस दर्ज किया है. इस संबंध में सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि पीड़ित युवक यूपी का रहने वाला है, जो अपने घर जाने के लिए अम्बिकापुर बस स्टैंड में रुका था. जिसे वहां आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता मिला. जो खुद को आर्मी का कमांडर बता कर नौकरी लगवा दूंगा कहा. ऐसा झांसा देकर युवक को एक होटल में ले गया.
सीएसपी ने आगे बताया कि जब आरोपी पीड़ित युवक से मिला तब यूपी जाने के लिए कोई बस नहीं थी. तब आरोपी उसे होटल में ये कहकर ले गया कि सुबह साथ में चलेंगे. फिर होटल में साथ में शराब पिलाया और अप्राकृतिक कृत्य किया.
इस दौरान का फोटो भी ले लिया. पीड़ित युवक के खाते से नौकरी लगवाने के नाम पर 4 हजार रुपए भी ट्रांसफर करा लिए. और उसे ब्लैकमेल किया कि ये सब चीजें अगर बताएगा तो फोटो वायरल कर देगा. आरोपी के खिलाफ धारा 377 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी ओमप्रकाश ग्वालियर एमपी का रहने वाला है. वह क्या करता है एक्चुअल में पता नहीं चला है. बस आर्मी कमांडर बताकर खुद को इंट्रोड्यूज किया है.
इसे भी पढ़ें: