Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपनी परिवर्तन यात्रा के साथ चुनावी शंखनाद कर दिया है. परिवर्तन यात्रा को लेकर देशभर के बड़े बीजेपी नेताओं का प्रदेश में आने का क्रम शुरू हो गया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज (18 सितंबर) अंबिकापुर पहुंचे. अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद श्री मौर्य का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला परिवर्तन यात्रा में पहुंचने से पहले महामाया मंदिर पहुंचा. 


जहां केशव प्रसाद मौर्य ने सरगुजा के सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया के दर्शन किए. जिसके बाद वहां से वो परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए बलरामपुर के लिए रवाना हो गए.  बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आज चौथा दिन है. जशपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिसके बाद जशपुर से कल रात सरगुजा पहुंची परिवर्तन यात्रा आज बलरामपुर जिले के लिए रवाना हो गई. 


डिप्टी सीएम पहुंचे अंबिकापुर
जिसमे शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज हवाई मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे. मौर्य बलरामपुर-रामानुजगंज के राजपुर और बलरामपुर के साथ प्रतापपुर में परिवर्तन यात्रा की सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से प्रत्याशी राम विचार नेताम भी रहेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि मां महामाया के चरणों में प्रणाम करके बीजेपी सरकार की शानदार वापसी के लिए उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से शुभकामना लेकर आया हूं. 


'इस लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूर्ण विश्वास से कह सकते है कि 2023 के इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार है. इसलिए मुझे भी आने का सौभाग्य मिला. छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य का यज्ञ चल रहा हो. तो मुझे भी आहुति डालने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अच्छी चल रही होती तो हम लोग को प्रचार करने की जरूरत नहीं पड़ती. भारतीय जनता पार्टी वर्तमान और भविष्य है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. तो छत्तीसगढ़ उसमें पीछे नहीं रहना चाहिए. प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए. जो योजनाएं भारत सरकार की है वह गरीबों, किसानों, मजदूरों, आदिवासियों के लिए है. ये सब सुविधाएं उन लोगों तक पहुंचे. इसके लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है. 


डबल इंजन सरकार 10 गुना रफ्तार में होता है काम
सीएम भूपेश बघेल द्वारा ईडी के दुरुपयोग के आरोप पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार नहीं करेंगे तो ईडी नहीं आएगी. क्योंकि आप भ्रष्टाचार नहीं करते हो. और भ्रष्टाचार करें और जांच एजेंसी ना जाए कांग्रेस की ये सोच है. ये सोच उनको मुबारक है. जो भ्रष्टाचार करेगा, गरीबों को लूटेगा, छत्तीसगढ़ को लूटेगा, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को लूटेगा. तो जांच कर दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. 


अगर दोषी नहीं है तो घबराएं नहीं. अगर दोषी हैं तो तैयारी करें. छत्तीसगढ़ में सरकार में परिवर्तन निश्चित है. अम्बिकापुर से लखनऊ, दिल्ली तक सुनाई दे रही है. जब डबल इंजन सरकार होती है तो डबल रफ्तार में नहीं, 10 गुना अधिक रफ्तार में काम होता है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायगढ़ वालों को बड़ी सौगात, जिला अस्पताल में खुलेगा हमर लैब, ये जांचे होंगी मुफ्त