Chhattisgarh Urban Body Elections 2021: छत्तीसगढ़ में 15 निकायों में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. इसमें 4 निगम ,5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत में मतगणना जारी है. सुबह से ही बीजेपी कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी मतगणना स्थल पर डटे हुए हुए है. कई जगहों से रुझान आने शुरू हो गए है और कुछ वार्डो में कांग्रेस ने जीत भी दर्ज कर ली है.


4 नगर निगम में 2 में कांग्रेस आगे


1.नगर निगम भिलाई-70 वार्ड


रुझान आना बाकी है


2.नगर निगम भिलाई- चरौदा 40 वार्ड पर मतगणना जारी,


अबतक 40 वार्डों में 27 में कांग्रेस ने बढ़त बनाया है और 13 वार्डो में में बीजेपी आगे चल रही है.


3.नगर निगम रिसाली- 40 वार्ड


रुझान आना बाकी है


4.रायपुर जा नगर निगम बिरगांव- 40 वार्ड में मतगणना जारी


अबतक के रुझान 


कांग्रेस 19 वार्डो में आगे


बीजेपी 9 वार्डो में आगे 


जोगी कांग्रेस 8 वार्डो में आगे


निर्दलीय प्रत्याशी 4 वार्डो में आगे


5 नगर पालिका में 3 में कांग्रेस आगे


1.नगर पालिका बैकुंठपुर नगर


12 वार्डो में कांग्रेस आगे चल रही 2 वार्डो में बीजेपी आगे चल रही है.


2.नगर पालिका शिवपुर चरचा


शुरुवाती रुझान में 8 वार्डो में कांग्रेस आगे 3 में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे है.


3.नगर पालिका सारंगढ़-


सारंगढ़ नगर पालिका में कुछ वार्डो के रुझान सामने आए है.


 इसमें बीजेपी आगे चल रही है। वार्ड क्रमांक 3 भाजपा 140, कांग्रेस 350 वोट मिले है. वार्ड क्रमांक 25 में कांग्रेस - 215 और बीजेपी- 177 वोट मिले है. कांग्रेस 38 वोट से आगे चल रही है. वार्ड क्रमांक 09 में कांग्रेस - 198 और बीजेपी- 220 मत के साथ 20 वोट से आगे चल रही है. 


4.नगर पालिका जामुल
रुझान आना बाकी है



5.नगर पालिका खैरागढ़


रुझान आना बाकी है


6 नगर पंचायत में 5 में कांग्रेस आगे


1.नगर पंचायत प्रेमनगर-


रुझान आना बाकी है


2.नगर पंचायत नरहरपुर-


11 वार्डो में कांग्रेस प्रत्यासियों आगे चल रहे है. वहीं 4 वार्डो में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया है.


3.नगर पंचायत कोंटा-


कोंटा नगर पंचायत के 15 वार्डो में 14 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और वार्ड क्रमांक 5 में बीजेपी ने जीत दर्ज किया है. 


4.नगर पंचायत भैरमगढ़_ 


शुरुवाती रुझान में 12 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी आगे 3 वार्ड में बीजेपी आगे चल रही है.


5.नगर पंचायत भोपालपट्टनम-


बीजापुर जिले के भोपाल पटनम नगर पंचायत में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. सभी 15 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी जीत गए है.


6.नगर पंचायत मारो-


 5 वार्डो में कांग्रेस आगे 4 में बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे है.


 यह भी पढ़ें


Jabalpur News: पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति चुनाव कार्यलय में पिस्टल लेकर पहुंचा, मामला दर्ज


Delhi News: 26 जनवरी परेड के लिए सेंट्रल विस्टा पथ समय पर तैयार होगा :अधिकारी