Chhattisgarh Corona Vaccine: पूरे देश में 3 जनवरी से, 15 से 18 साल के सभी बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाना है. वहीं इसके लिए आज शनिवार एक जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाने के लिए उनमें उत्सुक और उत्साह दिखाई दे रहा है. बस्तर जिले में भी तीन जनवरी से होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वही टीके को लेकर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों में भी सरकार के फैसले से काफी खुशी देखने को मिल रही है.


तीन जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए अभिभावक शनिवार 1 जनवरी के सुबह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में जुटे हुए हैं. वही जिले के स्कूलों में भी इस टीकाकरण के लिए तैयारी चल रही है. वहीं कुछ बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों वैक्सीन दिलवाने के लिए सुबह से मोबाइल के जरिये रजिस्ट्रेशन करते हुए देखा गया है. कई अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि हम इसका लंबे समय से इंतेजार कर रहे थे.


15 से 18 साल तक बच्चों को लगेगा टीका.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में तीन जनवरी से शुरू होने वाली टीकाकरण को लेकर बालक बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, आज शनिवार 1 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बड़ी संख्या में बस्तर के भी अभिभावक अपने बच्चों को टीका लगाने के लिए सुबह से हीमोबाइल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है उनका कहना है कि वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि कब 15 से 18 वर्ष के भी बालक बालिकाओं को कोविड का टीका लग सकेगा और जैसे ही सरकार ने इसकी घोषणा की तो उन्हें काफी राहत मिली.


पेरेंट्स का कहना है कि जिस तरह से देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में खास कर कम उम्र के बालक बालिकाएं भी इसकी चपेट में आ सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए जिस तरह से सरकार ने फैसला लिया और आगामी तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए भी टीकाकरण की शुरुआत कर रही है ऐसे में अभिभावक सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं ,उनका कहना है कि उनके भी बच्चों को अब टीका लग जाने से वे राहत की सांस लेंगे, क्योंकि स्कूल खुलने के बाद लगातार कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में वैक्सीन लग जाने के बाद बच्चों में संक्रमण का खतरा कम रहेगा ,साथ ही वह भी निश्चिंत होकर अपने बच्चों को स्कूल भेज सकेंगे.


बच्चों में दिख रहा वैक्सीन को लेकर उत्साह
इधर कोविड वैक्सीन को लेकर बालक बालिकाओं में भी काफी उत्साह है. उनका कहना है कि वह भी बेसब्री से इस वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे. वहीं कुछ बच्चों आज यह भी कहना है कि, "3 जनवरी के बाद उन्हें भी वैक्सीन लग जाने से वह निश्चिंत होकर वे स्कूल जाने के साथ ही बाकी जगहों पर भी घूम सकेंगे. वहीं आ सुबह से ही पात्र बच्चे 3 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. हालांकि बालक बालिकाओं ने वैक्सीन लगाने के साथ-साथ यह भी अपील की है कि जिस तरह से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें. फिलहाल अभिभावकों के साथ साथ 15 से 18 साल के युवाओं में भी इस कोविड वैक्सीन को लगाने के लिए काफी उत्साह दिखाई दे रहे हैं और जिसके लिए वह 3 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 


Corona Vaccination in Jharkhand: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कितने करोड़ लोग हो चुके हैं फुली वैक्सीनेटेड, यहां जानि


Omicron: देश के 23 राज्यों में ओमिक्रोन के 1431 केस दर्ज, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले