Chhattisgarh Vaccination: छत्तीसगढ़ राज्य 18 वर्ष से ज्यादा सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाने के काफी करीब पहुंच गया है. इस आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. प्रदेश में 68 प्रतिशत वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. 15 से 18 वर्षीय 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लग चुका है. 


अब तक छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 38 लाख टीके लगे
प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (19 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 38 लाख दो हजार 173 टीके लगाए गए हैं. 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 94 लाख सात हजार 335 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं एक करोड़ 33 लाख 41 हजार 649 नागरिकों ने दोनों डोज लगवा लिए हैं. राज्य में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग का टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक नौ लाख छह हजार 24 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है.


टीकाकरण से मौत के आंकड़ों में आ रही है कमी
जानकारों का कहना है कि वैक्सीन का दोनों डोज पूरा करनेवालों की जान को कोरोना से कम खतरा है. दोनों डोज लेने के बाद शरीर में एंटी बॉडी बन चुकी होती है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. अब कोरोना से संक्रमित होनेवालों की मौत होने का बहुत कम जोखिम है. छत्तीसगढ़ सरकार को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए टेस्टिंग पर जोर देना होगा. टेस्टिंग ज्यादा होने पर संक्रमित व्यक्तियों की ज्यादा पहचान हो सकेगी. मरीजों की पहचान होने पर प्रदेश का स्वास्थ्य अमला संक्रमित व्यक्तियों का इलाज जल्दी कर सकता है. अगर सही समय पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो जाए तो संक्रमण को एक दूसरे में फैलने से रोक सकते हैं.


संक्रमण दर के मुकाबले रिकवरी दर बढ़ रही है 
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं और बहुत तेजी से संक्रमण दर भी प्रदेश में बढ़ रहा है. लेकिन दूसरी ओर संक्रमित मरीजों के मुकाबले कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लोग रोजाना बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं. कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं.


UP Election 2022: बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, असीम अरुण, अदिति सिंह, नितिन अग्रवाल को टिकट


35 और YouTube चैनल को मोदी सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इन चैनलों के माध्यम से भारत विरोधी कंटेंट पेश किया जा रहा था