Chhattisgarh Vaccination: छत्तीसगढ़ में कोरोना से सुरक्षा के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. राज्य 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के काफी करीब पहुंच गया है. इस आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज लगवा लिया है. वहीं 70 प्रतिशत आबादी ने कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं. राज्य में अबतक 3 करोड़ 41 लाख 67 हजार 64 डोज लगाई गई है. 


राज्य में लगी एक लाख 71 हजार 730 प्रिकॉशन डोज


दरअसल राज्य में करीब 2 करोड़ 90 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगना है. इसमें 18 से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण जारी है. राज्य में अबतक पहला डोज 2 करोड़ 3 लाख 66 हजार 788 लोगों को लगाया गया है और 1 करोड़ 36 लाख 28 हजार 546 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है. इसके अलावा एक लाख 71 हजार 730 प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरुआत हुई है. अबतक 9 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि करीब 16 लाख किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है. फिलहाल केवल 21 दिनों में 55 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पहला डोज लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही टारगेट को पूरा हो जाएगा.


स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन की कमी का उठाया मुद्दा


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि तेज गति से टीकाकरण जारी है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को प्रथम डोज 99 प्रतिशत लग चुका है. दूसरा डोज भी 70 प्रतिशत के करीब है. टीकाकरण में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि देश में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं. देश को 160 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है लेकिन 30- 35 करोड़ ही वैक्सीन उपलब्ध हैं. कब तक पूरा होगा ये कहा नहीं जा सकता लेकिन धीरे धीरे टीकाकरण पूरा हो जाएगा. कोरोना वैक्सीन का निश्चित रूप से फायदा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना से मौत उन्हीं लोगों की हो रही जो वैक्सीन नहीं लगाए हैं.


UP Election 2022: यूपी के अवध रीजन में किसे हो रहा सबसे ज्यादा फायदा? जानिए क्या कह रहे हैं तमाम बड़े सर्वे


UP Election 2022: पूर्वांचल में कौन मार रहा है बाजी, किसे हो रहा नुकसान? चार बड़े सर्वे के नतीजे एक साथ