Covid Vaccination in Night in Raipur: छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण तेज किया जा रहा है. बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए एक बार फिर टीकाकरण का महा आभियान शुरू किया जाएगा. इधर, राजधानी रायपुर में अब रात में भी टीकाकरण किया जाएगा. रायपुर में दो सेंटर देर रात तक खुलेंगे इसके लिए स्वास्थय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, इस नई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कामकाजी, नौकरी पेशा वर्ग जो देर तक अपने काम में व्यस्त रहने और टीकाकरण के पुराने समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के समय में अपना टीकाकरण नहीं करवा पा रहे थे ऐसे सभी लोग इस डे-नाइट टीकाकरण केन्द्र में अपना टीकाकरण करवा सकते है. इससे टीकाकरण में कवरेज में वृद्धि होगी.
दो कोविड सेंटरों पर आज से होगी शुरूआत
रायपुर के दो कोविड टीकाकरण केन्द्रों में आज से से डे नाइट टीकाकरण सत्र चलाया जाएगा. जिसमें शहीद स्मारक भवन एवं जिला अस्पताल पंडरी को शामिल किया गया है. इन केन्द्रों में डे नाइट टीकाकरण दो पालियों में किया जाएगा. जिसमें प्रथम पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरा पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहीद स्मारक भवन के केन्द्र प्रभारी शरद ठाकुर और जिला अस्पताल पंडरी के केन्द्र प्रभारी डॉक्टर नीरज ओझा को बनाया गया है.
18 वर्ष के अधिक उम्र के 99 प्रतिशत लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
छत्तीसगढ़ में अबतक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 99 प्रतिशत लोगों को कोरोना का प्रथम डोज लगाया जा चुका है. 26 जनवरी तक 3 करोड़ 44 लाख 14 हजार 57 डोज लगाई गए है. इसमें प्रथम डोज 2 करोड़ 4 लाख 4 हजार 218 लोगों को लगाए गए और 1 करोड़ 38 लाख 17 हजार 575 लोगों ने सेकंड डोज ले ली है. वहीं 1 लाख 92 हजार 264 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है.
यह भी पढ़ें: