Balod: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले (Balod District) के 2 गांव में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां चोरों ने बिजली दौड़ते खंभे से तीन ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया, जिससे दोनों गांवों में बिजली की किल्लत हो गई है. फिलहाल ट्रांसफार्मर के चोरी होने की सूचना विद्युत विभाग (Electrical Department) को दे दी गई है.


हाई वोल्टेज करंट दौड़ते वायर को निकाल कर की चोरी


दरअसल मामला बालोद जिले के कोड़ेवा और खुटेरी का है. जहां खेत में बोर के लिए उपयोग में लाए जाने वाले तीन ट्रांसफार्मर को चोर चोरी करके ले गए. हैरानी की बात तो यह है कि चोरों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब ट्रांसफार्मर में हाई वोल्टेज करंट था. लेकिन चोर बड़ी ही सफाई के साथ ट्रांसफार्मर की वायर निकालकर ट्रांसफार्मर को गायब कर दिया. मामले की जानकारी तब हुई जब किसान अपने खेत जा रहे थे, तभी उनकी नजर ट्रांसफार्मर वाले खंभे पर पड़ी लेकिन ट्रांसफार्मर अपने स्थान से गायब था. 


ऑयल और कापर निकाल छोड़ ट्रांसफार्मर वहीं छोड़ा
पहली घटना गांव खुटेरी की है जहां ट्रांसफॉर्मर से कापर निकाल कर, चोरों ने ट्रांसफार्मर वही छोड़ दिया. दूसरी घटना ग्राम कोड़ेवा की है जहां दो ट्रांसफार्मरों से कापर को चोरी किया गया है. चोरी के संबंध में ग्रामीण जीवेंद्र साहू ने बताया कि सुबह सभी को इस घटना की जानकारी हुई. यह घटना रात दरम्यानी की हो सकती है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. 


चोर इतने शातिर थे कि पहले खंबे से ट्रांसफार्मर से दौड़ते करंट को खत्म कर, उसे खंबे से नीचे उतारा और ट्रांसफार्मर से ऑयल और कापर चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि यह मोटर पंप वाली लाइन है जो शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चलता है.




 


चोरी के संबंध में पुलिस का यह है कहना


स्थानीय लोग और विद्युत विभाग ने थाने में ट्रांसफार्मर के चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. अर्जुदा थाना प्रभारी शिशिर पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और ग्रामीणों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा जितनी शातिर ढंग से चोरों द्वारा यह चोरी की गई है, उससे ऐसा लग रहा है कि वह प्रोफेशनल थे.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: कांग्रेस को हिमाचल में खरीद फरोख्त का 'डर', मोर्चा संभालने के लिए चंडीगढ़ रवाना हुए सीएम बघेल