Chhattisgarh News: विधानसभा अध्यक्ष ने जताई राज्यसभा जाने की इच्छा, अब CM ने दिया ये बयान, जानिए BJP ने क्या कहा
Chhattisgarh News: सीएम ने कहा कि, कौन राज्यसभा जाएगा, कौन प्रदेश में रहेगा, कौन लोकसभा लड़ेगा, कौन विधानसभा लड़ेगा, नहीं लड़ेगा इन सारी बातों का फैसला हाईकमान करती है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उहापोह की स्थति निर्मित हो गई. इसपर सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और हाईकमान पर इस मामले में फैसला लेने की बात कही जा रही है. राज्य में दो राज्यसभा की सीट इस वर्ष खाली हो रही है और दो महीने बाद मई- जून में इसके लिए चुनाव हो सकते हैं. राज्यसभा से कांग्रेस की छाया वर्मा और बीजेपी से रामविचार नेताम का कार्यकाल पूरा होने वाला है. चुनाव होने से पहले राज्य में राज्यसभा जाने वाले नेताओं की चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सार्वजनिक रूप से राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है.
विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोरिया जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी इच्छा जाता दिया है, जताता भी रहूंगा, मैं विधानसभा और लोकसभा जा चुका हूं. 11 बार चुनाव लड़ चुका हूं, ऐसे में राज्यसभा में एकबार सेवा करना चाहता हूं. यह मैं आज करूं या पांच साल बाद करूं यह अलग बात है.
सीएम बघेल ने इसपर क्या कहा
इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूरे मामले को हाई कमान पर छोड़ दिया है. रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि वे हमारे सीनियर लीडर हैं और हमारे विधानसभा अध्यक्ष हैं. ये तय करने का काम हाईकमान का है. कौन राज्यसभा जाएगा, कौन प्रदेश में रहेगा, कौन लोकसभा लड़ेगा, कौन विधानसभा लड़ेगा, नहीं लड़ेगा इन सारी बातों का फैसला हाईकमान करती है.
बीजेपी ने इसपर क्या कहा
इधर, सार्वजनिक रूप से इच्छा जाहिर करने पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी और शासन के कार्यप्रणाली से दुखी हैं. अब इसलिए वो छत्तीसगढ़ छोड़कर जाना चाहते हैं. इससे ये दिखाई देता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार की गतिविधियों से वे असंतुष्ट और दुखी हैं, इसलिए वे अब छत्तीसगढ़ छोड़कर दिल्ली जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Kedarnath Dham: 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर हुआ एलान