देश में सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के बच्चे अपनी प्रतिभा और हुनर से नए आयाम गढ़ रहे हैं. हाल ही में 14 साल के मानू ध्रुव ने मलखंब प्रतियोगिता में 10 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया, तो वहीं अब इसी अबूझमाड़ के एक छोटे से गांव में रहने वाले 16 साल के यश कुमार वड़दा भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में दो मैचों में लगातार नाबाद तिहरा शतक लगाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अंडर- 16 में यश कुमार भारतीय क्रिकेट का एक सुनहरा भविष्य हो सकते हैं.
दरअसल विजय मर्चेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अबूझमाड़ के यश कुमार को छत्तीसगढ़ के लिए ओपनिंग करने का अवसर मिल रहा है.
यश को प्लेट ग्रुप और एलिट ग्रुप में उत्कृष्ट और ऐतिहासिक प्रदर्शन के फलस्वरूप बोर्ड टीम में चयन हुआ है. भारतीय क्रिकेट की मजबूत स्तंभ माने जाने वाली under-16 की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जैसे विजय मर्चेंट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है और यह बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाती है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम से बड़ोदरा में 1 दिसंबर को होने वाले विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए 27 नवंबर को यहां से टीम रवाना होगी.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ का मुकाबला पांच राज्यों से होगा और आखिरी मुकाबला देश में घरेलू क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक दिल्ली के साथ होगा. बीसीसीआई के सेक्टरों की सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर पैनी नजर होती है. वह खिलाड़ी की प्रदर्शन एवं प्रतिभा को भांपते हुए खिलाड़ियों का चयन करते हैं और सभी अच्छे प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को इंडिया अंडर -16 के बोर्ड कैंप में बुलाया जाता है.
खिलाड़ियों के खेल को और निखारने के लिए सभी खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जाता है और इंडिया अंडर -16 टीम की घोषणा के बाद उनको अलग अलग देश के द्विपक्षीय सीरीज के लिए भेजा जाता है, ऐसे में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की टीम में ओपनिंग बल्लेबाज यश कुमार के अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से अंडर -16 में चयन होने की सभी छत्तीसगढ़वासियो को उम्मीद है.
स्टेट लेवल के मैच में कई बार लगाया शतक
दरअसल नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के एक छोटे से गांव के रहने वाले यश कुमार के पिता ग्राम के सचिव हैं, शुरू से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन रहे यश कुमार ने नारायणपुर में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पहले नारायणपुर वासियों का दिल जीता, उसके बाद स्टेट लेवल पर होने वाले कई क्रिकेट मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया, यही वजह है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की क्रिकेट टीम में यश कुमार ओपनिंग बल्लेबाज हैं, यश के सेलेक्शन में जिला क्रिकेट संघ नारायणपुर और शर्मा क्रिकेट एकेडमी का एक विशेष सहयोग रहा है.
जिसके चलते यश कुमार का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सलेक्शन हुआ है. नारायणपुर वासियों को पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में इस अबूझमाड़ का निवासी यश कुमार बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपने जिले और राज्य और अपने देश का नाम रोशन करेगा, यश कुमार ने कहा कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच तक पहुंचने के लिए जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और कोच पुष्पेंद्र शर्मा ने उनकी काफी मदद की है.
इसे भी पढ़ें: