Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे दूर-दराज के गांव, चार सालों में लगाए गए 71,753 सौर सिंचाई पंप
सौर ऊर्जा के प्रयोग से राज्य के दूर-दराज के इलाकों में बिजली पहुंचाने में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी है. वहीं पिछले चार वर्षों में क्रेडा द्वारा राज्य में हजाराें सौर सिंचाई पंप स्थापित किए गए.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार अपने नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं पर बहुत ध्यान दे रही है. हाल ही सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर गौरव दिवस मानाया गया. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर कई बड़ी घोषणाएं की. छत्तीसगढ़ में सरकार लोगों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. वहीं छत्तीसगढ़ सौर ऊर्जा के प्रयोग से गांवों को रोशन करने, पेयजल उपलब्ध कराने और राज्य के दूर-दराज के इलाकों में बिजली पहुंचाने में देश में अग्रणी है.
यहां सौर ऊर्जा में तेजी से काम किया गया है. क्रेडा (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) को देश में सर्वाधिक सोलर पंप लगाने और ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. पिछले चार वर्षों में क्रेडा द्वारा राज्य में कुल 71,753 सौर सिंचाई पंप स्थापित किए गए थे. इन पंपों से कुल 86,104 हेक्टेयर में सिंचाई की जा चुकी है. राज्य में 1.17 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 3 और 5 एचपी के 1.17 लाख से अधिक सौर सिंचाई पंप स्थापित किए गए हैं. इस योजना से 1.26 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं.
4970 गौठानों में पशुओं के लिए पीने का पानी
सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत किसानों को तीन और पांच हॉर्स पावर क्षमता के सौर सिंचाई पंप स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा अधिकतम 2 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है. 4970 गौठानों में पशुओं के लिए पीने के पानी और सिंचाई की व्यवस्था की गई है.
गौरव दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने की थी ये घोषणाएं
वहीं गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया. इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और अपग्रेड के लिए एक हजार करोड़ रूपए खर्च करने का एलान किया.
वहीं तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के अपग्रेड के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा की.